R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Vivo S20 Pro vs Vivo S19 Pro Which is worth for you know full specifications comparison

Vivo की S सीरीज में दो बेहतरीन स्मार्टफोन डिवाइस Vivo S20 Pro और Vivo S19 Pro मौजूद हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में फ्लैगशिप लेवल के स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल जाते हैं। इनमें स्लीक डिजाइन और आकर्षक डिस्प्ले दिया गया है। लेकिन दोनों में कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर, यहां पर हम तुलना के माध्यम से विस्तार से बता रहे हैं। 

Design, Display
Vivo S19 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है जो कि AMOLED पैनल है। वहीं, Vivo S20 Pro में इससे थोड़ा छोटा 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है और यह भी AMOLED पैनल है। दोनों ही फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।  

अंतर यहां पर ब्राइटनेस में आता है। S20 Pro में 5000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। जबकि S19 Pro में 4500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। S19 Pro फोन में IP68/IP69 रेटिंग दी गई है जबकि S20 Pro में IP64 रेटिंग मिलती है। 

नतीजा यह निकलता है कि S20 Pro में आपको ज्यादा चमचमाता डिस्प्ले मिलता है वहीं, S19 Pro ड्यूरेबिलिटी के मामले में बेहतर साबित होता है। 

Processor, Battery
Vivo S20 Pro में Dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है। जबकि Vivo S19 Pro में Dimensity 9200+ चिपसेट दिया गया है। दोनों ही फोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है। लेकिन S20 Pro में थोड़ी ज्यादा, 90W फास्ट चार्जिंग दी गई है। जो कि S19 Pro में 80W दी गई है। 

पावर यूजर्स के लिए यहां पर S20 Pro ज्यादा बेहतर साबित होता है क्योंकि इसमें ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और ज्यादा फास्ट चार्जिंग क्षमता मिल जाती है। 

Camera 
S20 Pro में रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का मेन लेंस है। इसमें एडवांस्ड पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी है जो 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। 

Vivo S19 Pro में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप है। लेकिन यहां पर S20 Pro वाला पेरिस्कोप जूम कैमरा नहीं है, बल्कि 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। 

सेल्फी कैमरा दोनों ही फोन में 50MP लेंस के साथ आते हैं। यहां S19 Pro में एक प्लस पॉइंट डुअल LED फ्लैश के साथ मिल जाता है जिससे लो-लाइट में भी बेहतर सेल्फी ली जा सकती हैं। 

Price
S20 Pro की कीमत 450 EUR (लगभग 40,000 रुपये) है। जबकि S19 Pro की कीमत 420 EUR (लगभग 37,000 रुपये) है। S20 Pro थोड़ा महंगा है और इसी लिहाज से कुछ बेहतर ऑफर करता है। S20 Pro में बेहतर परफॉर्मेंस, कैमरा स्पेसिफिकेशंस और फास्ट चार्जिंग है। दूसरी ओर S19 Pro ज्यादा टिकाऊ साबित होता है। 

Related Articles

Back to top button