R.O. No. : 13129/ 41
छत्तीसगढ़

Cocktail 2: इस बार दीपिका और सैफ की जगह ये नई जोड़ी लेगी स्टारकास्ट में




साल 2012 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘कॉकटेल’ ने दीपिका पादुकोण के करियर की दिशा बदल दी थी। इस फिल्म ने न केवल दीपिका की अभिनय क्षमता को सामने रखा, बल्कि कई औसत फिल्मों के बाद भी लोगों को उन्हें गंभीरता से लेने पर मजबूर कर दिया। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और डायना पेंटी के मुख्य भूमिका वाली, दिनेश विजान की कॉकटेल भी सभी लोगों के लिए एक रिलेवेंट फिल्म साबित हुई। अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म का दूसरा पार्ट तो आएगा, लेकिन पहले पार्ट से इसका कोई कनेक्शन नहीं होगा।







Previous article21 साल बाद भी बेमिसाल: संजय दत्त की फिल्म जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी है


Related Articles

Back to top button