R.O. No. : 13073/ 45
विविध ख़बरें

हज 2025: दूसरी वेटिंग लिस्ट में 3,676 जायरीन को मौका, 23 जनवरी तक जमा कीजिए 2,72,300 रुपए

  • अधिक जानकारी भारतीय हज समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in से प्राप्त करें।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। हज सफर पर जाने वाले जायरीन के लिए अच्छी खबर है। हज 2025 के लिए वेटिंग लिस्ट क्लियर होनी शुरू हो गई है। दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम शुरू, इसे अपनाकर कंपनियां कर चुकीं 3500 करोड़ की बचत

भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंर्तगत कार्यरत भारतीय हज समिति ने हज 2025 के लिए दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी करने की घोषणा की है। विभिन्न राज्यों के 3,676 आवेदकों को अनंतिम सीटें आवंटित की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम शुरू, इसे अपनाकर कंपनियां कर चुकीं 3500 करोड़ की बचत

आवेदकों को 23 जनवरी 2025 को या उससे पहले हज राशि के लिए 2,72,300 रुपये (जिसमें  1,30,300/- रुपये की पहली किस्त और 1,42,000/- रुपये की दूसरी किस्त शामिल है) जमा करनी होगी।

ये खबर भी पढ़ें: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: GM तरुण प्रकाश निकले बिलासपुर-रायपुर खंड के निरीक्षण पर, CM-राज्यपाल से मिले

इसके अतिरिक्त, आवेदकों को परिपत्र संख्या 25 में दिए गए विस्तृत विवरण के अनुसार 25 जनवरी 2025 तक अपने संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की हज समितियों को आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे। शेष हज राशि (तीसरी किस्त) का विवरण बाद में सऊदी अरब में हवाई किराए और खर्चों को अंतिम रूप देने के आधार पर सूचित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: नीतीश और नायडू की राह पर चलने को तड़प रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी

अधिक जानकारी के लिए आवेदकों को भारतीय हज समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध परिपत्र संख्या 25 का संदर्भ लेने अथवा अपने संबंधित राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश की हज समितियों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी से बड़ी खबर: सिंटर प्लांट-3 में आयरन ओर फाइन्स बंकर 5 की कमीशनिंग

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए यहां संपर्क करें

मोहम्मद नियाज अहमद, डिप्टी सीईओ (ऑपरेशन), हज कमेटी ऑफ इंडिया
ईमेल: dyceop.hci[at]gov[dot]in|
फोन: +91-9650426727

ये खबर भी पढ़ें: BSP प्रबंधन पर ठेकेदारों के गंभीर आरोप, सेफ्टी के नाम पर मनमाना अर्थदंड, अपात्र होने का डर

The post हज 2025: दूसरी वेटिंग लिस्ट में 3,676 जायरीन को मौका, 23 जनवरी तक जमा कीजिए 2,72,300 रुपए appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button