R.O. No. :
विविध ख़बरें

Bokaro Steel Plant: कब्जेदार पर नकेल, मोहन टिंबर होगा सील, फंसेंगे ये अधिकारी, BSL कब होगा सक्रिय

  • बोकारो स्टील प्लांट के अभियान को मिला बल।
  • वन विभाग सक्रिय। अवैध रूप से कारोबार करने का आरोप।
  • बीएसएल अधिकारियों के साथ हो चुका है विवाद।
  • बीएसएल जीएम एके सिंह की तहरीर पर एफआइआर हो चुकी है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। Bokaro Steel Plant: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। राज्य सरकार पर दबाव बनाने की वजह से वन विभाग सक्रिय हुआ और कार्रवाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: GM तरुण प्रकाश निकले बिलासपुर-रायपुर खंड के निरीक्षण पर, CM-राज्यपाल से मिले

दूसरी तरफ बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) की ढिलाई पर सवाल उठ रहा है। राज्य सरकार की तरह बीएसएल मैनेजरमेंट सक्रिय हुआ होता तो निश्चित रूप से कब्जेदारों के मंसूबों पर पानी फिर चुका होता। अब देखना यह है कि बीएसएल प्रबंधन अपने बचाव में कितनी सक्रियता दिखाता है।

ये खबर भी पढ़ें: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: GM तरुण प्रकाश निकले बिलासपुर-रायपुर खंड के निरीक्षण पर, CM-राज्यपाल से मिले

बीएसएल की जमीन पर कब्जा जमाए मोहन टिंबर पर बड़ा एक्शन हो गया है। कारोबारी के ठिकाने को सील करने का आदेश जारी हो गया है। साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अगर, कारोबार जारी रहा तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी से बड़ी खबर: सिंटर प्लांट-3 में आयरन ओर फाइन्स बंकर 5 की कमीशनिंग

वन प्रमण्डल पदाधिकारी, बोकारो वन प्रमण्डल, बोकारो ने वन क्षेत्र पदाधिकारी, चास वन प्रक्षेत्र को पत्र लिखकर सील करने का आदेश दिया है। उकरीद मोड़ आरामिल मोहन टिम्बर को सील करने के संबंध में शनिवार को आदेश जारी किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP प्रबंधन पर ठेकेदारों के गंभीर आरोप, सेफ्टी के नाम पर मनमाना अर्थदंड, अपात्र होने का डर

3 जनवरी 2025 को BSL के अनुरोध पर मोहन टिम्बर, उकरीद मोड़ को स्थानांतरण के आदेश की प्रति प्राप्त या सक्षम न्यायालय द्वारा इस संबंध में कोई विपरीत आदेश पारित होने तक बन्द करने का निर्देश दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बीएसपी डीआईसी अनिर्बान दासगुप्ता होंगे ISP, DSP के कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज

ने वन क्षेत्र पदाधिकारी, चास वन प्रक्षेत्र को निर्देश दिया गया है कि आरामिल को सील करते हुए अंतिम स्टॉक का प्रतिवेदन फोटोग्राफ के साथ शीघ्र समर्पित करना सुनिश्चित करें। साथ ही ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में उक्त आरामिल का संचालन अगले आदेश तक न हो, अन्यथा सारी जवाबदेही आपकी होगी।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बीएसपी डीआईसी अनिर्बान दासगुप्ता होंगे ISP, DSP के कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज

बता दें कि आरामिल संचालक के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हो चुकी है। बीएसएल के अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा था। बेदखली कार्रवाई के लिए पहुंचे अधिकारियों को घेर लिया गया था, जिसके बाद कार्रवाई को बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके खिलाफ बीएसएल के जीएम एके सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बीएसपी डीआईसी अनिर्बान दासगुप्ता होंगे ISP, DSP के कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज

The post Bokaro Steel Plant: कब्जेदार पर नकेल, मोहन टिंबर होगा सील, फंसेंगे ये अधिकारी, BSL कब होगा सक्रिय appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button