सेफ्टी ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता: सेक्टर 8 पार्क में बच्चों को लेकर आइए
![सेफ्टी ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता: सेक्टर 8 पार्क में बच्चों को लेकर आइए सेफ्टी ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता: सेक्टर 8 पार्क में बच्चों को लेकर आइए](https://i1.wp.com/suchnaji.com/wp-content/uploads/2025/01/Safety-drawing-painting-competition-Childrens-art-will-be-seen-in-Sector-8-park.webp?w=1500&resize=1500,1257&ssl=1)
- शालेय छात्र-छात्राओं के लिए तात्कालिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता 12 को।
- निःशक्त विद्यार्थियों के लिए एफ श्रेणी में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) द्वारा जनवरी 2025 को सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत बीएसपी के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को सेक्टर-8 पार्क में प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक भिलाई नगर के शालेय छात्र-छात्राओं के लिए तात्कालिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट खाली न कराए आवास, सेल दुर्गापुर के तर्ज पर लाइसेंस पर दीजिए मकान
साथ ही भाग लेने वाले बच्चों के माताओं के लिए एक विशेष श्रेणी रखी गई है। इस वर्ष की गई अभिनव पहल के तहत बच्चों के साथ-साथ उनकी माताएं भी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन कर सकेंगी। प्रतियोगिता में व्यापक भागीदारी और परिवारों के भीतर रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड को मिला बड़ा सर्टिफिकेट
सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतिभागी अपने साथ ड्राइंग एवं पेंटिंग के लिए अन्य आवष्यक सामग्रियां जैसे पेंसिल, वाटर कलर, आईल पेंट तथा क्रेऑन कलर आदि लेकर आएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी न्यूज: दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनाने वाले यूनिवर्सल रेल मिल में सेफ्टी पर खास इवेंट
प्रतियोगिता का आयोजन 6 श्रेणियों में किया गया है। कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों के लिए ए श्रेणी, कक्षा 1 से 3 के लिए बी श्रेणी और कक्षा 4 से 5 के लिए सी श्रेणी में, कक्षा 6 से 8 के लिए डी श्रेणी में, कक्षा 9 से 12 के लिए ई श्रेणी में तथा निःशक्त विद्यार्थियों के लिए एफ श्रेणी में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: BSP के युवा कर्मी चाहते हैं अंडमान निकोबार की सैर, कॅरियर ग्रोथ, प्रमोशन, पढ़िए जीएम से और क्या कहा
इस प्रतियोगिता के सभी 6 श्रेणियों से चयनित प्रविष्ठियों को दिनांक 25 से 31 जनवरी 2025 तक नेहरू आर्ट गैलरी में आयोजित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को दिनांक 25 जनवरी 2025 को नेहरू आर्ट गैलरी, इंदिरा प्लेस में ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट विरोध-प्रदर्शन से नहीं थमने वाला, कब्जेदारों को खदेड़ने का अभियान रहेगा जारी
The post सेफ्टी ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता: सेक्टर 8 पार्क में बच्चों को लेकर आइए appeared first on Suchnaji.