सुब्रत साहू को सहकारिता विभाग और प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार
जय प्रकाश मौर्य को माटीकला और हस्तशिल्प विकास बोर्ड की जिम्मेदारी
रिमीजियस एक्का, रजत बंसल, कुंदन कुमार, और जगदीश एस को भी नई भूमिकाएं
प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार का बड़ा कदम
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने रविवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस बदलाव से शीर्ष स्तर के अधिकारी प्रभावित हुए हैं।
प्रमुख बदलाव:
- सुब्रत साहू (अपर मुख्य सचिव, भा.प्र.से.)
उन्हें उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग और महानिदेशक, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। - जय प्रकाश मौर्य (विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग)
मौर्य को प्रबंध संचालक, माटीकला बोर्ड और हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। - रिमीजियस एक्का, रजत बंसल, कुंदन कुमार, और जगदीश एस
इन अधिकारियों को भी विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
राज्य सरकार के इस कदम को प्रशासनिक दक्षता और प्रभावशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से देखा जा रहा है। फेरबदल से यह संकेत मिलता है कि सरकार तेजी से निर्णय लेने और योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती।