R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

4सी एयरपोर्ट के लिये ‘‘वीकेन्डस फाॅर 4सी’’ अखण्ड धरना प्रारम्भ-धरना प्रत्येक शनिवार और रविवार को

3सी रहते हुये नाईट लैडिंग सुविधा दिलाना पहली प्राथमिकता

महापौर उड़ानों के समय सिटी बस व्यवस्था की पहल करेंगे

 

       बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने अपनी पूर्व की घोषणा के अनुसार आज से अपना सप्ताहन्त अखण्ड धरना 4सी एयरपोर्ट के लिये राघवेन्द्र राव सभा भवन प्रांगण में प्रारंम्भ किया। वीकेन्डस फाॅर 4सी के नारे के साथ प्रारंम्भ किये गये यह धरना प्रत्येक शनिवार और रविवार को सुबह 10 से 12 बजे दिया जायेगा। आज पहले दिन समिति के सदस्य और महापौर रामशरण यादव के साथ-साथ कई पार्षद और गणमान्य व्यक्ति धरने में शामिल हुये।

       संघर्ष समिति के द्वारा इस आंदोलन के औचित्य पर प्रकाश डालते हुये कहा गया कि सेना से 200 एकड़ जमीन वापस लिये बिना एयरपोर्ट का रनवे विस्तार नहीं हो सकता और 4सी लाईसेंस या बोईंग और एयर बस जैसे बड़े 180 सीटर विमानों की लैंडिग नहीं हो सकती। समिति ने बताया की बिलासपुर से दिल्ली के उड़ान का किराया तेजी से बढ़ रहा है और 7 मार्च को यह 11000 रू तक जा पहुंचा है। यह दर्शाता है कि बिलासपुर से यात्रियों की संख्या अधिक है अतः यहा बड़े विमानों का संचालन आवश्यक है। इस तरह वर्तमान में केवल दिन में उड़ाने संचालित हो सकती है इसलिये 3सी रहते हुये भी नाईट लैडिंग की सुविधा दिलाना आवश्यक है। इस हेतु 9 करोड़ रूपये छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही मंजूर कर चुकी है, जिसका उपयोग कर एयरपोर्ट को 3सी वीएफआर से 3सी आईएफआर (नाईट लैंडिंग) किया जाना चाहिए।

       आज की सभा में बोलते हुये महापौर रामशरण यादव ने बिलासपुर हवाई अड्डे से यातायात का साधन न होने की समस्या पर संज्ञान लेते हुये कहा कि वे उड़ानों के समय पर हवाई अड्डे से नये बस स्टैण्ड तक सिटी बस प्रारंम्भ करनी की आवश्यक पहल तुरंत करेंगे। इसके अलावा इस नये आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाया जायेगा। आज की सभा को आईएमए के अध्यक्ष डाॅ0 अविजित रायजादा, हाईकोर्ट प्रक्टिसिंग एडवोकेट बार के अध्यक्ष संदीप दुबे के साथ-साथ पार्षदगण अजय यादव, राजेश शुक्ला, उमेश चन्द्र कुमार और रामाबघेल ने भी संबोधित किया। समिति की ओर से मनोज तिवारी के उद्बोधन के अलावा महेश दुबे के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

       आज के प्रथम वीकेन्डस फाॅर 4सी धरने में सर्वश्री अशोक भण्डारी, रेल्वे एसटी एससी एम्प्लाईज एसोसिएशन के सीएल मीणा, प्रियंका मीणा, बद्री यादव, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, प्रकाश बहरानी, जयदीप राबिन्सन, भूट्टो राज, अकिल अली, शेख अल्फाज, दिनेश निर्मलकर, बबलू जार्ज, चित्रकांत श्रीवास, संतोष पीपलवा, नवीन वर्मा, विकास वर्मा, प्रवीन कुशवाहा, राकेश सचदेव, आकाश साहू, संतोष कुमार, दिव्यांशु वर्मा, संतोष अग्रवाल, गोपाल दुबे, संजय पिल्ले, ब्रम्हदेव सिंह, भुवनेश्वर शर्मा, निर्मल चन्द्रा, अनिल गुलहरे, उमेश कश्यप, चन्द्रप्रकाश जायसवाल एवं सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Related Articles

Back to top button