भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल और आरसीएल में सुरक्षा सप्ताह, हादसों से बचने का मंत्र
- रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल विभाग के सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में वार्षिक सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) में सुरक्षा माह 13 से 18 जनवरी 2025 तक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सुरक्षा सप्ताह मनाने का उद्देश्य लोगों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक करना है तथा प्रबंधन द्वारा सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सभी कर्मचारियों की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करना है।
ये खबर भी पढ़ें: नीतीश और नायडू की राह पर चलने को तड़प रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी
इस पहल के अंतर्गत संयंत्र के विभिन्न विभागों में सुरक्षा से जुड़े उपायों पर जागरूकता फैलाने के लिए कई तरह के आयोजन किए जाते हैं। इसी क्रम में 13 जनवरी 2025 को अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला तथा रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) विभागों में विभागीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी से बड़ी खबर: सिंटर प्लांट-3 में आयरन ओर फाइन्स बंकर 5 की कमीशनिंग
अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला विभाग (आरसीएल) में कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) राकेश कुमार द्वारा सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया गया।
सुरक्षा सप्ताह के दौरान आरसीएल विभाग में रंगोली, संगीत, पोस्टर, कविता, स्लोगन, निबंध और नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ट अधिकारी खिलांजलि टेमरे ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: BSP प्रबंधन पर ठेकेदारों के गंभीर आरोप, सेफ्टी के नाम पर मनमाना अर्थदंड, अपात्र होने का डर
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) बीके बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी एंड फायर सर्विसेस) देबदत्त सत्पथी, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी) निशा सोनी एवं मुख्य महाप्रबंधक (अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला) राहुल श्रीवास्तव उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बीएसपी डीआईसी अनिर्बान दासगुप्ता होंगे ISP, DSP के कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज
साथ ही आयोजन समिति के सदस्यगण महाप्रबंधक एवी मनोज, महाप्रबंधक आवेश सहारे, विभागीय सुरक्षा अधिकारी व उप महाप्रबंधक आरसी बरमाटे, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश चौधरी व ऋचा अवस्थी सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: क्यूसीएफआई न्यूज: भिलाई चैप्टर को मिला बेस्ट चैप्टर अवार्ड, इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल के प्रयासों को मिला बल
वहीं संयंत्र के आरएसएम एवं आरटीएस में 13 जनवरी 2025 को आयोजित सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन समारोह मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम एवं आरटीएसएम) टी दस्तीदार तथा महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) एसके अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट की जमीन और आवासों के कब्जे पर अब आई CBI
एसके अग्रवाल ने दुर्घटनाओं पर चिन्ता प्रकट करते हुए सुरक्षा नियमों के पालन पर जोर दिया तथा टी दस्तीदार ने शुन्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करने पर बल देते हुए अधिकतम दुर्घटना मुक्त कार्य दिवसों की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया।
रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल विभाग के सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में विभागीय सुरक्षा अधिकारी सुनील शुक्ला ने वार्षिक सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC ST Employees Federation से बड़ी खबर, गुटबाजी पर पलटवार, मान्यता नहीं मिलने का दावा
The post भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल और आरसीएल में सुरक्षा सप्ताह, हादसों से बचने का मंत्र appeared first on Suchnaji.