Old Pension Scheme पर बड़ी खबर: ओपीएस पेंशन पर संभाग स्तरीय कार्यशाला, जरूर आइए
- पुरानी पेंशन योजना अन्तर्गत पेंशन प्रकरण तैयार करने, एनएसडीएल के प्रान खाते में जमा राशि के समायोजन पर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) यानी पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ओपीएस (OPS) पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला प्रशासन की ओर से कार्यशाला होने जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Employee News: ई-श्रम पोर्टल अंग्रेजी, हिन्दी, कन्नड़ और मराठी के अलावा अब 22 भाषाओं में, सरकारी मदद लीजिए
जिले के लोक निर्माण विभाग सभा कक्ष (जिला चिकित्सालय दुर्ग के सामने) दुर्ग में संभाग स्तरीय पेंशन निराकरण प्रशिक्षण/कार्यशाला 15 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: बजट में ईपीएस 95 पेंशन पर होगा कुछ बड़ा या झटका…
संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर द्वारा संभाग स्तरीय सभी अधिकारियों को अपने संभागीय कार्यालय के 2 पेंशन प्रभारी कार्मिक को भाग लेने हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ अपने अधीनस्थ प्रत्येक जिला कार्यालय से 2 कार्मिकों को सम्मिलित होने जिला अधिकारियों को निर्देशित करने कहा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कोई ये सवाल क्यों नहीं करता…?
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में पुरानी पेंशन योजना अन्तर्गत पेंशन प्रकरण तैयार करने, एनएसडीएल के प्रान खाते में जमा राशि के समायोजन से संबंधित ऑफलाईन एवं ऑनलाईन प्रक्रिया के पालन में आने वाली कठिनाईयों के निराकरण के लिए संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन डॉ. दिवाकर सिंह राठौर द्वारा स्वयं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: कार्यालय छोड़कर भागने वाले कर्मचारियों की सेवा होगी समाप्त, पेंशन हितग्राहियों का करें सत्यापन
इस प्रशिक्षण/कार्यशाला के लिए संभागीय कार्यालय के अलावा निम्नांकित विभाग के पेंशन प्रभारी जिला स्तरीय कार्मिकों को बुलाया गया है। प्रत्येक जिले के पुलिस विभाग से दो कार्मिक, वन विभाग से दो कार्मिक, उच्च शिक्षा के जिला स्तरीय नोडल कॉलेज से दो कार्मिक, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग से दो कार्मिक, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से दो कार्मिक, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से दो कार्मिक, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नामांकित दो कार्मिक, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामांकित दो कार्मिक, उप संचालक कृषि द्वारा नामांकित दो कार्मिक, सभी 7 जिले के जिला कोषालय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association: अब सदस्यता शुल्क 200, रिटायरमेंट पर सम्मान राशि 10 हजार, संवरेगा प्रगति भवन
The post Old Pension Scheme पर बड़ी खबर: ओपीएस पेंशन पर संभाग स्तरीय कार्यशाला, जरूर आइए appeared first on Suchnaji.