R.O. No. :
छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 65 लाख स्वामित्व कार्ड का किया वितरण




रायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वर्चुअल रूप से देशभर के लगभग 50 हजार ग्रामों में 65 लाख स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल और विधायक श्री अजय चन्द्राकर ने धमतरी जिले के कुरुद में स्वामित्व योजना के आयोजित कार्यक्रम में 12,716 हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड वितरण का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि 05 साल पहले स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया गया था। बीते 05 साल में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किया गया है। आज योजना से कई लोगों को अपने घर का प्रॉपर्टी कार्ड मिला है। इसके लिए उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।







Previous articleस्वामित्व योजना ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की प्रभावी पहल- मुख्यमंत्री श्री साय


Related Articles

Back to top button