R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

सेवादल का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर – देश भक्तिवाद

       रायपुर। राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत जय जगत जय जगत पुकारे जा के साथ प्रारंभ हुई। जे.एन.यू.के वरिष्ठ डायरेक्टर एवं अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक श्री सुरेश शर्मा जी के द्वारा राष्ट्रवाद एवं देश भक्ति वाद जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से विशारद प्रशिक्षण शिविर में प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रवाद मेरी संस्कृति, मेरा धर्म, मेरी जाति, मेरा क्षेत्र, मेरा खानदान और मै स्वयं, संकीर्ण मानसिकता की ओर प्रेरित करने वाला विषय है। यह विभिन्न वर्गो के लोगों को भी एक दूसरे के विरूद्व मनु स्मृति के विचारों की रेखांकित करता है। राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग धर्म और जाति के नाम पर समाज में सांप्रादयिकता जैसे जहरीले विषयो को उठाकर सामाजिक तानाबाना के साथ राष्ट्रनिर्माण को कमजोर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, वही देश भक्तिवाद राष्ट्रप्रेम और बलिदान दे देने के जजबे के साथ धर्मनिरपेक्षऔर शांतिपूर्ण सहअस्तित्व में विश्वास रखते है।

       आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर के माननीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री धनेन्द्र साहू जी ने कहा कि मुझे अपने कर्मभूमि में राष्ट्रीय विशारद प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी युवा साथी भाई बहनों का मै हार्दिक स्वागत करते हुए हर्ष महसूस कर रहा हॅूं। श्री साहू जी ने सेवादली स्वयंसेवकों के मध्य परिचर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सेवादल कांग्रेस की रीड की हड्डी है सेवादली प्रशिक्षित स्वयं सेवक का महत्व संगठन में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और एवं सेवादल के महत्वपूर्ण कार्यो के सम्पादन में सेवादली स्वयंसेवक अपने कर्तव्यों को कर्तव्यनिष्ठ होकर निर्वहन करता है।

       प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष श्री अरूण ताम्रकार जी ने स्मृति चिन्ह चरखा प्रदान करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के चिंतन की आधार शिला स्वालंबन की थी और अर्थ के क्षेत्र में चरखा उनका प्रतीक था। श्री ताम्रकार जी ने कहा कि गांधी जी ने विकेन्द्रीकरण की नीति अपनाकर पंचायती राज व्यवस्था का गठन किया और गांधी जी मनसानुरूप की भारत की आत्मा गांव में निवास करती है और किसी भी देश की आर्थिक प्रगति का मार्ग किसान के खेत से गुजरता है।

Related Articles

Back to top button