बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी की संदिग्ध मौत, होगा पोस्टमार्टम

- सेक्टर 4 जी में परिवार रहता है। बोकारो स्टील प्लांट में चर्चाओं का बाजार गर्म।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। एक युवा कर्मचारी की मौत हो गई है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ड्यूटी जाते समय कर्मचारी अचेत अवस्था में पाया गया। बोकारो पुलिस ने बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने कर्मी को मृत घोषित किया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज की तलाश शुरू, 11 फरवरी तक करें आवेदन, अनिर्बान दासगुप्ता हो रहे रिटायर
बीएसएल कर्मचारियों के मुताबिक 36 वर्षीय अभिषेक वर्मा को सुबह 8.30 बजे सड़क पर गिरे पाए गए। बाइक भी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कर्मचारियों-अधिकारियों को चौक-चौराहों पर लगा तिलक, मिली टॉफी, ताकि न तोड़ें ट्रैफिक रूल्स
पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। सेक्टर 4जी में परिवार रहता है। वहीं, यह भी चर्चा है कि हार्ट अटैक से निधन हुआ होगा। फिलहाल, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मकर संक्रांति पर 318 लोगों का गृह प्रवेश
ड्यूटी जाते समय पांडेय पुल और आशा लता के बीच में सड़क पर गिरे कर्मचारी अभिषेक वर्मा की साल 2020 में शादी हुई थी। मां-पत्नी साथ सेक्टर 4 में रह रहे थे। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आइएमपी के कर्मचारी की मौत के बाद प्लांट में भी तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट की निर्माण गाथा दिखेगी लेज़र शो में, बॉलीवुड सिंगर सुनाएंगे गाना
The post बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी की संदिग्ध मौत, होगा पोस्टमार्टम appeared first on Suchnaji.