राउरकेला स्टील प्लांट में 150 टन हॉट मेटल जमीन पर बहा, हर तरफ आग और धुआं ही धुआं
हादसे की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग काबू हुई।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के राउरकेला स्टील प्लांट में मंगलवार को हादसा हो गया। दहकता हुआ हॉट मेटल जमीन पर बह गया, जिससे भीषण आग लगी। धुआं आसमान में छाया रहा। दूर तक हादसे का मंजर दिख रहा था।
स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के मिक्सर 1 में हादसा हुआ है। मेटल को भरते समय वह जमीन पर गिर गया। करीब 150 टन दहकता इस्पात जमीन पर बहने से अफरा-तफरी का माहौल रहा।
हॉट मेटल छिटकने से 3 ठेका मजदूर चपेट में आ गए। मामूली रूप से झुलस गए हैं। प्राथमिक उपचार राउरकेला जनरल हॉस्पिटल में किया गया। कन्वर्टर के बाहर हॉट मेटल बिखरा रहा।
राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों के मुताबिक बड़ा हादसा टल गया। कर्मचारी दूर थे, इसलिए बाल-बाल बच गए। अन्यथा इस दहकते इस्पात की चपेट में आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी आ जाते। नियमित कर्मचारी पीछे थे। फ्रंट लाइन पर ठेका मजदूर काम कर रहे थे, जिसकी वजह से वह चपेट में आ गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका। आग की वजह से वहां मौजूद सामान भी जल गया है।
The post राउरकेला स्टील प्लांट में 150 टन हॉट मेटल जमीन पर बहा, हर तरफ आग और धुआं ही धुआं appeared first on Suchnaji.