R.O. No. :
छत्तीसगढ़

चार दिवसीय यात्रा पर महाराष्ट्र के ठाणे पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत




मुंबई । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय यात्रा पर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पहुंचे, जहां वे संगठन की ‘शाखाओं’ का दौरा करने और इसके पदाधिकारियों से मुलाकात करने वाले है। एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। आरएसएस की भिवंडी इकाई के सचिव विजय वल्लाल ने बताया कि भागवत भिवंडी में रहने वाले है। जहां वे संगठन की शाखाओं का दौरा करने और कोंकण क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने वाले है। उन्होंने बताया कि आरएसएस प्रमुख 26 जनवरी को एक कॉलेज में राष्ट्र ध्वज फहराने के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर छात्रों को संबोधित करने वाले है।

 







Previous articleभगवानपुर चुनाव में सख्ती और गड़बड़ियों पर ममता राकेश का कड़ा विरोध
Next article26 जनवरी से दिल्ली के चुनावी रण में उतर सकती हैं प्रियंका


Related Articles

Back to top button