R.O. No. :
विविध ख़बरें

76वां गणतंत्र दिवस 2025: भिलाई जयंती स्टेडियम में लगेगा देशभक्ति का मेला, DIC डीआइसी फहराएंगे झंडा

  • बीएसपी में 76वें गणतंत्र दिवस का होगा आयोजन। संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, जयंती स्टेडियम में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इसके तहत 26 जनवरी, 2025 को जयंती स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।

प्रातः 9 बजे बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के परेड की सलामी लेंगे और गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे।

इसके अतिरिक्त प्रातः 8 बजे संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स), संयंत्र के इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), रिफ्रेक्ट्री स्टोर में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) द्वारा, एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) द्वारा, एल एंड डी सेंटर में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) द्वारा, सीईजेड कॉम्पलेक्स में कार्यपालक निदेशक (खदान) द्वारा, नगर सेवाएं विभाग में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त अन्य सभी विभागों में विभाग प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। साथ ही इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब के अध्यक्षों द्वारा तथा विद्यालयों में विद्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। संयंत्र के सभी खदानों में संबंधित खदान प्रभारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में ध्वजारोहण एवं मरीजों को फल वितरण भिलाई महिला समाज द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जयंती स्टेडियम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एनसीसी, गाईड द्वारा मार्च पास्ट एवं अग्निशमन वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा डेमो एवं डॉग शो तथा शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

 

The post 76वां गणतंत्र दिवस 2025: भिलाई जयंती स्टेडियम में लगेगा देशभक्ति का मेला, DIC डीआइसी फहराएंगे झंडा appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button