डॉ.रमन सिंह भिलाई में झंडा फहराकर 10 शहीद परिवार को करेंगे सम्मानित, BSP OA की 2 जगह तैयारी
![डॉ.रमन सिंह भिलाई में झंडा फहराकर 10 शहीद परिवार को करेंगे सम्मानित, BSP OA की 2 जगह तैयारी डॉ.रमन सिंह भिलाई में झंडा फहराकर 10 शहीद परिवार को करेंगे सम्मानित, BSP OA की 2 जगह तैयारी](https://i0.wp.com/suchnaji.com/wp-content/uploads/2025/01/Dr.-Raman-Singh-will-honor-10-martyr-families-after-hoisting-the-flag-in-Bhilai-preparations-for-BSP-OA-at-2-places.webp?w=1920&resize=1920,1593&ssl=1)
- गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह प्रथम वाहिनी छ.स.ब. भिलाई दुर्ग में होगा आयोजित।
- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे ध्वजारोहण।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय दुर्ग के प्रथम वाहिनी छ.स.ब. भिलाई दुर्ग में मुख्य समारोह आयोजित होगा।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल
समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Chhattisgarh Assembly Speaker Dr. Raman Singh) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के पश्चात् परेड की सलामी लेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी भिलाई में, चाहने वालों का मेला
समारोह में 10 बजे शहीद परिवारों का सम्मान होगा। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व झाँकियों का प्रदर्शन होगा और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू
इधर-ओए-बीएसपी द्वारा सेक्टर-10 एवं प्रगति भवन, सिविक सेंटर में ध्वजारोहण
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सेवा केन्द्र, सेक्टर-10, भिलाई में प्रातः 10.00 बजे एवं प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई मे प्रातः 10.30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस समारोह में सेफी चेयरमैन एवं ओए-बीएसपी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे
उक्त जानकारी आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) के महासचिव परविन्दर सिंह ने दी एवं समस्त ओए-बीएसपी के सदस्यों, एक्स-ओए के सदस्यों एवं आमजन को इस समारोह में सम्मिलित होने का निवेदन किया है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान
The post डॉ.रमन सिंह भिलाई में झंडा फहराकर 10 शहीद परिवार को करेंगे सम्मानित, BSP OA की 2 जगह तैयारी appeared first on Suchnaji.