R.O. No. :
विविध ख़बरें

इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी Bokaro Steel Plant में, प्लांट विजिट और एक्सपांशन प्रोजेक्ट पर फोकस

स्पेशल प्लेन से एचडी कुमार स्वामी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली से बोकारो हवाई अड्डा पहुंचे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी बोकारो स्टील प्लांट के दौरे पर हैं। सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश और डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने मंत्री का स्वागत किया। सीआइएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस्पात मंत्री ने बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन का दौरा किया, जहाँ अधिकारियों ने पूरे प्लांट का विस्तृत 3D मानचित्र प्रस्तुत किया। मंत्री ने इस पर कहा-वहां मौजूद मज़बूत सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि SAIL BSL उच्च गुणवत्ता वाली DMR प्लेट्स का निर्माण कर रहा है, जो रक्षा क्षेत्र, विशेष रूप से IndianNavy को महत्वपूर्ण रूप से सहायता कर रहा है। यह भारत की आत्मनिर्भरता में प्लांट की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।

बता दें कि स्पेशल प्लेन से एचडी कुमार स्वामी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली से बोकारो हवाई अड्डा पहुंचे। सड़क मार्ग से बोकारो निवास पहुंचे। इसके बाद प्लांट विजिट किया। कोक ओवन (बैटरी 1 और 2), ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट-II, ब्लास्ट फर्नेस 2 और साइट विजिट ब्राउनफील्ड विस्तार-एसएमएस-II, हॉट स्ट्रिप मिल, कोल्ड रोलिंग मिल 3 का भ्रमण का शेड्यूल है। वहीं, 2000 टीपीडी ऑक्सीजन बीओओ प्लांट का उद्घाटन होगा।

बीएसएल के परफॉर्मेंस, ब्राउनफील्ड विस्तार, सिंटर प्लांट-II पर प्रस्तुति और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत हुई। शाम को ट्रेड यूनियनों, एसोसिएशनों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी।

बोकारो में रात्रि विश्राम करेंगे। 28 जनवरी 2025 (मंगलवार) सुबह सीएसआर गतिविधियों का जायजा लेने के लिए सेक्टर 9 केंद्र का दौरा करेंगे। इसके बाद चासनाला गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे।

The post इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी Bokaro Steel Plant में, प्लांट विजिट और एक्सपांशन प्रोजेक्ट पर फोकस appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button