पूर्व तहसीलदार आरबी देवांगन को नोटिस जारी
दुर्ग। वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर (निलंबित) कांकेर एवं पूर्व में दुर्ग में तहसीलदार रहे श्री आरबी देवांगन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु संभागायुक्त कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है। श्री देवांगन पर दुर्ग तहसीलदार के पद पर उनकी पदस्थापना अवधि के दौरान शासन के आदेश के विपरीत पांच डिसमिल से कम भूमि का नामांतरण कराने संबंधी शिकायत पर नोटिस जारी की गई है। श्री देवांगन को पंद्रह दिनों के भीतर इस संबंध में जवाब प्रस्तुत करना होगा। अनावेदक जवाब प्रस्तुत करने के पूर्व दस्तावेजों का अवलोकन कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर कर सकते हैं। नोटिस का जवाब निर्धारित अवधि में नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व में भी श्री देवांगन को 24 जनवरी को नोटिस जारी किया गया था लेकिन उनके पते पर निवास नहीं होने के कारण तामिली नहीं हुई।