R.O. No. :
विविध ख़बरें

महंगाई भत्ता: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी अब बढ़े डीए से मिलेगी, 2 हजार तक बढ़कर मिलेगी सैलरी

  • महंगाई भत्ता 1.9% को जोड़ने के बाद मौजूदा महंगाई भत्ता 49.6% हो गया है। जैसे ही महंगाई भत्ता 50% पहुंच जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के बढ़े हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का लाभ इस माह की सैलरी से मिलने जा रहा है। मंगलवार सूचनाजी.कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था। शाम को दिल्ली से पत्र जारी कर दिया गया है, जिसके आधार पर सेल प्रबंधन ने बढ़े हुए डीए के साथ वेतन भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: ईएसआई योजना में नवंबर 2024 में 16.07 लाख नए श्रमिक रजिस्टर

दिल्ली से बढ़े हुए डीए का पत्र नहीं आने के कारण पिछला डीए 47.7 प्रतिशत के साथ पेमेंट जारी करने की तैयारी थी। मंगलवार शाम को आदेश आने के बाद 47.7 प्रतिशत के बजाय 49.6 प्रतिशत से पेमेंट जारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार 1.9 प्रतिशत डीए बढ़कर मिलेगा, जिससे कर्मचारियों की सैलरी 500 से लेकर 2000 रुपए तक बढ़कर मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी

अभी तक पे स्लीप अपलोड नहीं हुआ है। इसलिए इस माह बढ़ा हुआ डीए मिलना तय हो गया है। DPE ने सर्कुलर जारी कर कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। इस मामले को सीटू, BAKS और बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने उठाया था।

ये खबर भी पढ़ें: बेचारे बुजुर्ग ईपीएस 95 पेंशनरों ने क्या बिगाड़ा है, 10 सालों से अपनी पीड़ा पर मोदी सरकार से लगा रहे गुहार

डीपीई के 03.08.2017 के कार्यालय ज्ञापन के पैरा 7 और अनुलग्नक-III (बी) का संदर्भ लेने का निर्देश दिया गया है, जिसमें सीपीएसई के बोर्ड स्तर और बोर्ड स्तर से नीचे के अधिकारियों और गैर-संघीकृत पर्यवेक्षकों को देय डीए की दरें बताई गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएफओ ने नवंबर में 14.63 लाख सदस्य जोड़े, 8.74 लाख नए सदस्य रजिस्टर्ड

और यह बताने का निर्देश दिया गया है कि 2017 के वेतनमानों के लिए 01.01.2025 से सीपीएसई के अधिकारियों और गैर-संघीकृत पर्यवेक्षकों को देय डीए को संशोधित कर 49.6% कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: दिन-प्रतिदिन पेंशनभोगियों की संख्या घटती जा रही, 7500 रुपए ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन मिलेगी या नहीं

डीए की उपरोक्त दर यानी 49.6% उन आईडीए कर्मचारियों के मामले में लागू होगी, जिन्हें डीपीई के दिनांक 03.08.2017, 04.08.2017 और 07.09.2017 के कार्यालय ज्ञापनों के अनुसार संशोधित वेतनमान (2017) की अनुमति दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि का भिलाई में खोलिए कार्यालय, हजारों कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा, सांसद बघेल ये बोले

भारत सरकार के सभी प्रशासनिक मंत्रालयों/विभागों से अनुरोध है कि वे अपने प्रशासनिक नियंत्रण के तहत आने वाले सीपीएसई के ध्यान में उपरोक्त बातें लाएँ, ताकि उनके स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: रिटायरमेंट तारीख से पहले जारी होगा पेंशन पीपीओ ऑर्डर

सीटू उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी का कहना है कि जनवरी से मार्च 2025 का महंगाई भत्ता बढ़ने के संदर्भ में जानकारी लगभग एक माह पहले ही आ गई थी। किंतु 28 जनवरी दिन तक कोई सर्कुलर दिल्ली से प्राप्त नहीं होने के कारण 1 फरवरी को मिलने वाले वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नहीं मिलने की आशंका बढ़ गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशनर्स क्यों बोले-न्यायालय का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं ईपीएस 95 पेंशन पर, पढ़िए

भिलाई स्टील प्लांट में सेंट्रल पे रोल सिस्टम है। यहीं से सेल के सभी प्लांट का पेमेंट रन किया जाता है, जिसे हर माह के लगभग 25 तारीख तक रन करने की आवश्यक तैयारी पूरी कर ली जाती है। चूंकि इसीलिए दिल्ली से पत्र आने से पहले तक इस माह में बढ़े हुए महंगाई भत्ता को रन कर पाना मुश्किल दिख रहा था। प्रबंधन की तरफ से जवाब दिया जा रहा था कि फिलहाल, पुराने डीए के आधार पर ही सैलरी तैयार की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की अटक रही पेंशन, जानिए कारण

ज्ञात हो कि बढ़े हुए महंगाई भत्ता 1.9% को जोड़ने के बाद मौजूदा महंगाई भत्ता 49.6% हो गया है। जैसे ही महंगाई भत्ता 50% पहुंच जाएगा। ग्रेच्युटी के सर्कुलर के अनुसार ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़कर 25 लाख हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: नीतीश और नायडू की राह पर चलने को तड़प रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी

The post महंगाई भत्ता: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी अब बढ़े डीए से मिलेगी, 2 हजार तक बढ़कर मिलेगी सैलरी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button