1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगेगा टीका
पहले 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोमार्बिड होना था जरूरी
कलेक्टर ने दिये तैयारियों के निर्देश, आज जिला चिकित्सालय पहुँचकर टीकाकरण का किया निरीक्षण
दुर्ग। जिले में अब 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को भी कोविड का टीका लगाया जाएगा। पहले केवल 45 वर्ष से अधिक के कोमार्बिड लोगों को ही यह टीका लगाया जा रहा था। अप्रैल की पहली तारीख से यह टीका सभी चिन्हांकित केंद्रों में लगाना आरंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए लगभग तीन लाख पैंसठ हजार लोगों को चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अगले एक महीने के भीतर व्यापक अभियान चलाकर सभी के टीकाकरण को सुनिश्चत करने के निर्देश दिये हैं। आज कलेक्टर ने जिला अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया। यहाँ पर टीकाकरण के लिए आये लोगों से उन्होंने बातचीत की। टीकाकरण के लिए आए हितग्राहियों ने बताया कि यहाँ पर ज्यादा समय नहीं देना पड़ रहा, व्यवस्था अच्छी है। टीकाकरण कर रहे स्टाफ ने बताया कि हर दिन लगभग दो सौ लोगों को टीका जिला अस्पताल में लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि टीकाकरण का कार्य तेजी से करने के लिए कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नये टीकाकरण केंद्रों को भी आरंभ करने के निर्देश दिये हैं। टीकाकरण केंद्रों के विस्तार से अधिकाधिक लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया में आसानी होगी।
संविदा भर्ती के लिए वाॅक इन इन्टरव्यू 31 मार्च और 1 अप्रैल को
दुर्ग। जिले में संचालित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में विशेषज्ञ, निश्चेतना रेस्पिरेटरी मेडिसीन एवं चिकित्सा अधिकारी की अस्थाई नियुक्ति हेतु 31 मार्च और 1 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में वाॅक इन इन्टरव्यू लिया जाएगा। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि को 10ः30 बजे सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर वाॅक इन इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं । निर्धारित तिथि को ही साक्षात्कार उपरांत चयन सूची जारी किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
जिले के नगरीय निकायों के लिए आदेश जारी
दुर्ग। जिले के नगरीय क्षेत्र में प्रभावशील धारा 144 के परिपेक्ष में समस्त नगरीय निकाय एवं नगर निगम दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली की सीमा क्षेत्र के भीतर व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन का समय निर्धारित कर दिया गया है। जिसके अनुसार सभी प्रकार की स्थाई एवं अस्थाई दुकानों की कार्यावधि प्रातः 6ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक रहेगी और रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा में टेकअवे, होम डिलीवरी, इंडोर डाइनिंग टेबल की समयावधि प्रातः 8ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक रहेगी। पेट्रोल पंप एवं मेडिकल स्टोर सभी नियंत्रण से मुक्त रहेंगे। सभी प्रकार की दुकानों के सामने दुकानदारों को स्वयं फ्लैक्स छपवाकर दुकानों के खुलने एवं बंद करने की समय सीमा को प्रदर्शित करना होगा। सभी व्यापारी, कर्मचारियों व ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। समस्त व्यापारिक गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी व्यवसायियों को अपने दुकान व संस्था में विक्रय हेतु मास्क रखना अनिवार्य होगा, ताकि बिना मास्क पहले खरीदारी करने के लिए ग्राहकों को सर्वप्रथम मास्क का वितरणध्विक्रय किया जाए एवं तत्पश्चात वस्तुओं व सेवाओं का विक्रय किया जाये । प्रत्येक दुकान व संस्थान में स्वयं तथा आगंतुकों के उपयोग हेतु सेनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा। अगर किसी बाजार या अन्य किसी बाजार या क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित हो जाता है तो उस क्षेत्र के समस्त व्यवसाय बंद हो जाएंगे एवं क्षेत्र कॉन्टिनमेन्ट जोन के सभी नियमों का पालन करना होगा। यदि किसी व्यवसायी के द्वारा उपरोक्त में से किसी एक से अधिक शर्तों का उल्लंघन किया जाता है तो दुकान या संस्थान को 15 दिवस के लिए बंद कर दिया जाएगा।
लक्षण उभरने पर तुरंत कराएं जांच, सीएमएचओ ने की अपील
दुर्ग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि समीप के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना का लक्षण दिखने पर जांच कराएं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में जांच सुविधा कोरोना की जांच सुविधा आरंभ की है इसके लिए नागरिक अपने निकट अपने निष्कर्ष दिखी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पूर्णा की जांच करा सकते हैं जिले में जिन केंद्रों में कोरोना की जांच हो रही है जो इस प्रकार हैं।
शहरी क्षेत्रों निम्नलिखिल संस्थाओ में कोविड-19 की निःशुल्क जांच की जा रही हैः-जिला चिकित्सालय दुर्ग, सिविल अस्पताल सुपेला, ,सेक्टर 9 भिलाई, श्री शंकराचार्य हास्पिटल, रेलवे स्टेशन दुर्ग, युपीएससी धमधा नाका, पोटियाकला, कोसानगर, बैकुठधाम, खुर्सीपार, छावनी, टंकी मरोदा,चरोदा में मोबाईल टीम भिलाई की 4 टीम, मोबाईल टीम दुर्ग की 5 टीम है।
ग्रामीण क्षेत्र के निम्नलिखिल संस्थाओ में कोविड-19 की निःशुल्क जांच की जा रही हैः-
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसमडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेवरा , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ननकटठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हनोदा, मोबाईल टीम सेक्टर उतई, मोबाईल टीम सेक्टर निकुम, मोबाईल टीम सेक्टर ननकटठी साम. स्वा. केन्द्र पाटन, उप.स्वा.केन्द्र अरसनारा, उप.स्वा.केन्द्र कसही, उप.स्वा.केन्द्र भन्सुली के, सामु. स्वा. केन्द्र झीट, उप.स्वा.केन्द्र जामगांव एम, उप.स्वा.केन्द्र पाहंदा, प्राथ स्वा केन्द्र पुरैना, प्राथ स्वा केन्द्र बटरेल, उप.स्वा.केन्द्र फेकारी,उप.स्वा.केन्द्र मोरिद, उप.स्वा.केन्द्र अचानकपुर, प्राथमिक स्वा केन्द्र रानीतराई, उप.स्वा.केन्द्र करेला, उप.स्वा.केन्द्र कुर्मीगुण्डरा, प्रा.स्वा.केन्द्र गाड़ाडीह,उप.स्वा.केन्द्र सांतरा, उप.स्वा.केन्द्र मर्रा, उप.स्वा.केन्द्र कुम्हली, प्रा.स्वा.केन्द्र भिलाई 03, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा, ्रसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरमुदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र्र्र्र्र्र्र्र सुरडुग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दारगांव,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेडेसरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पेण्ड्रावन।