R.O. No. :
विविध ख़बरें

बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के गेस्ट हाउस की बुकिंग अब सख्त शर्तों के साथ, कांड के बाद लगा सीसी टीवी कैमरा

  • बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन गेस्ट हाउस की बुकिंग अब शुरू।
  • बैंक में भुगतान जिनका पहले आएगा, उसी को बुकिंग दी जाएगी।
  • सभी सदस्य एक सामान होंगे। बिना भेद भाव के ट्रांसपेरेंट सिस्टम से ही बुकिंग किया जाएगा।
  • पूरा गेस्ट हाउस सीसीटीवी की निगरानी में होगा।
  • एक कमेटी गठित की गई है, जो इसकी देख रेख करेगी।
  • एग्जीक्यूटिव कमेटी भी निगरानी रखेगी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (Bokaro Steel Officers Association) गेस्ट हाउस (Guest House) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। गेस्ट हाउस कांड की वजह से मार्च से बंद पड़ा था, जिसे दोबारा रिनोवेट कराया गया। गेस्ट हाउस प्रारंभ करने के पूर्व सुरक्षा की बात पर काफ़ी विचार विमर्श चला।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल

29 जनवरी को गेस्ट हाउस परिसर में सीसीटीवी इंस्टॉल कर दिया गया और गेस्ट हाउस की बुकिंग की नियमावली सभी अधिकारियों के बीच एक साथ सभी वाट्सएप के माध्यम से प्रसारित भी कर दी गई। गेस्ट हाउस संचालन विधि प्रसारित करने के साथ ही जरूरत मंद अधिकारियों ने गेस्ट हाउस जाकर इसका निरीक्षण किया। इसकी बुकिंग भी कराई जाने लगी।

ये खबर भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी भिलाई में, चाहने वालों का मेला

शादी विवाह में इसकी काफ़ी मांग को देखते हुए सदस्यों की माँग पर सहमति बनी और सीसीटीवी लगते ही इसे लोगों के लिए खोल दिया गया।

बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इसकी बुकिंग बीएसओए खाते में मेंटेनेंस/बुकिंग चार्ज का भुगतान अनिवार्य कर दिया गया है। कोई भुगतान नगद राशि लेकर नहीं की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2025: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भिलाई बटालियन में, जयंती स्टेडियम में बीएसपी डीआईसी फहराएंगे झंडा

बैंक में भुगतान जिनका पहले आएगा, उसी को बुकिंग दी जाएगी। सभी सदस्य एक सामान होंगे। बिना भेद भाव के ट्रांसपेरेंट सिस्टम से ही बुकिंग किया जाएगा। अब पूरा गेस्ट हाउस सीसीटीवी की निगरानी में होगा। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है, जो इसकी देख रेख करेगी। जिसपर एग्जीक्यूटिव कमेटी भी निगरानी रखेगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कार्मिक होंगे लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित, यहां दौड़ने पर मिलेगा 5 हजार

BSOA काउंसिल की बैठक 6/10/2024 को कार्यालय में हुई थी, जिसमे BSOA गेस्ट हाउस काउंसिल के सहमति से चालू करने पर निर्णय लिया गया था, पर सीसीटीवी नहीं लग सका था। इसकी वजह से बुकिंग प्रारंभ नहीं हो पा रही थी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल का प्रोडक्शन

The Final Rules and Regulations for the booking

  1. प्रति रूम (AC) 800 रुपए प्रतिदिन
  2. प्रति बेड (नॉन एसी) 300 प्रतिदिन
  3. पूरे गेस्ट हाउस की बुकिंग प्रतिदिन 2500
  4. एक व्यक्ति को अधिकतम 5 दिन के लिए ही बुकिंग दी जाएगी।
  5. गेस्ट हाउस बुकिंग सेवानिवृत्त/ऑनरोल अधिकारियों/अधिकारियों के आश्रितों के लिए ही मान्य होगा।
  6. कोई अधिकारी अपने नाम पर बुकिंग कर किसी अन्य व्यक्ति को किसी कार्य के लिए गेस्ट हाउस नहीं दे सकते।
  7. अगर गलत तरीके से बुकिंग की जाती है, तो इसे कैंसिल करने का अधिकार BSOA एक्जीक्यूटिव काउंसिल/गेस्ट हाउस कमेटी के अधिकार में होगा।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल: कानून बदलता जा रहा, नहीं बदला भिलाई स्टील प्लांट, प्रमोशन के लिए तरस रहे मेडिकल कर्मचारी

गेस्ट हाउस में शराब पीना मना है, ऑनलाइन पेमेंट से ही बुकिंग

-भुगतान केवल UPI/RTGS/NEFT(केवल ऑनलाइन) माध्यम से मान्य होगा।
-किसी भी स्थिति में नगद लेन देन नही की जाएगी।
-बुकिंग भुगतान के बाद ही कंफर्म किया जाएगा।
-भुगतान की सीनियारिटी ही बुकिंग कंफर्म करने के लिए मान्य होगा।
-गेस्ट हाउस में मदिरा सेवन की सख्त मनाही होगी।
-गेस्ट हाउस में चेक इन का समय दोपहर 12 बजे एवं चेक आउट 11 बजे का समय निर्धारित होगा।
-गेस्ट हाउस में चेक इन के समय पहचान पत्र प्रस्तुत करनी होगी।
-गेस्ट हाउस बुकिंग के पश्चात कैंसिल करवाने पर कुल बुकिंग राशि का 10% काट कर ही वापसी होगी।
-गेस्ट हाउस में चेक इन के दिन के 5 दिन पूर्व ही कैंसिल किया जा सकेगा।
-चेक इन दिनांक के 4 दिन/3 दिन/2 दिन /1 दिन पूर्व / या उसी दिन कैंसिल किए जाने पर बुकिंग अमाउंट की वापसी नहीं की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस 128वीं जयंती: भिलाई में याद आए नेताजी, जुटे भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी

The post बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के गेस्ट हाउस की बुकिंग अब सख्त शर्तों के साथ, कांड के बाद लगा सीसी टीवी कैमरा appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button