सो जा बेटा तेंदुआ आ जाएगा…भिलाई स्टील प्लांट में कहीं दुबका या गेट के बाहर गया तेंदुआ…?
![सो जा बेटा तेंदुआ आ जाएगा…भिलाई स्टील प्लांट में कहीं दुबका या गेट के बाहर गया तेंदुआ…? सो जा बेटा तेंदुआ आ जाएगा…भिलाई स्टील प्लांट में कहीं दुबका या गेट के बाहर गया तेंदुआ…?](https://i0.wp.com/suchnaji.com/wp-content/uploads/2025/01/Is-the-leopard-lurking-somewhere-in-Bhilai-Steel-Plant-or-outside-the-gate.webp?w=1920&resize=1920,1593&ssl=1)
- भिलाई टाउनशिप में तेंदुआ को लेकर बच्चों में भी दहशत।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel Plant) में पिछले चार दिन से तेंदुए ने हड़कंप मचाकर रखा है। बीती रात से समाचार लिखे जाने तक कोई खबर नहीं आई।। आखिरी बार यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम में देखा गया। वायर रॉड मिल के पास पग मार्क दिखा था।
इसके बाद से तेंदुआ की कोई लोकेशन नहीं मिली है। वन विभाग और मैत्रीबाग की टीम भी अब थक चुकी है। चप्पे-चप्पे पर सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद भी कहीं नजर नहीं आ रहा है। वहीं, फर्जी वीडियो और मैसेज ने अफवाहों का बाजार गर्म रखा है।
तेंदुआ को सेफ्टी हेलमेट लगाकर किसी ने फोटो बना दी। किसी ने तेंदुआ को छत्तीसगढ़ी में गेट पास बनवाने की गुहार लगा दी। किसी ने पुरैना की साइड तेंदुआ के जाने की फर्जी खबर फैलाकर तेंदुए का ही मजाक बना दिया है।
अफवाह फैलाने वालों में पत्रकार और सीजीएम भी शामिल है। बीएसपी अधिकारियों के ग्रुप में खुद को पत्रकार बताने वाले व्यक्ति ने गुआहाटी का वीडियो शेयर कर यूआरएम का बता दिया। इस पर कटाक्ष करते हुए बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के पूर्व सीजीएम ने गुआहाटी वाला सच्चा वीडियो पेश कर सबका मुंह बंद कराया। तब तक बीएसपी के एक जीएम भी इसे फेक बता चुके थे।
शुक्रवार भोर में 4 बजे तक मैत्रीबाग के अधिकारी प्लांट में ही डेरा डाले नजर आए। किसी ने कोक ओवन तो किसी ने ओएचपी में तेंदुआ देखे जाने की खबर दी। टीम मौके पर टीम जाती रही, लेकिन कहीं भी तेंदुआ के पैरों के निशान नहीं मिले।
अब बात भिलाई टाउनशिप की। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Stee Plant) के अंदर कर्मचारी और अधिकारी दहशत में हैं। बात समझ में आती है। लेकिन, टाउनशिप में भी दहशत का माहौल है। सेक्टर 4 के सड़क नंबर 16 पर शाम को करीब आधा दर्जन बच्चे रोज खेल-कूद में मस्त नजर आते थे। अब आलम यह हो गया है कि एक बच्ची ने अपनी मम्मी को ही समझा दिया कि, नहीं-बाहर आपको नहीं जाना है। तेंदुआ आ गया तो क्या करेंगे…पापा भी घर पर नहीं है।
The post सो जा बेटा तेंदुआ आ जाएगा…भिलाई स्टील प्लांट में कहीं दुबका या गेट के बाहर गया तेंदुआ…? appeared first on Suchnaji.