17 अधिकारियों संग ईडी वर्क्स अंजनी कुमार भी रिटायर, बीएसपी ओए के मंच पर ये बोल गए…
- ओए ने उत्कृष्ट योगदान हेतु बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकारियों का किया सम्मान
- भिलाई स्टील प्लांट के 17 अधिकारियों को ओए ने दी विदाई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं
इस समारोह सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नॉमिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, सचिव द्वय संजय कुमार तिवारी, जेपी शर्मा उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें आसान शब्दों में समझिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ये घोषणाएं
मोमेंटों, पौधे एवं सम्मान राशि प्रदान कर किया सम्मानित
सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं सम्मान राशि एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को साझा किया। उन्होंने ओए द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने की अपील की।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस
इनका हुआ सम्मान
इस सम्मान समारोह में अंजनी कुमार, ईडी इंचार्ज (वर्क्स) देवेन्द्र नाथ करण, सीजीएम (एफ एंड ए) देवदत्त षड़ंगी, जीएम (प्लेट मिल) के. ज्ञानानंद, जीएम (प्लांट गैरेज) शंकर सिंह नेताम, जीएम (प्रोजेक्ट्स), बंशी टुडू, जीएम (ईडीडी), चिन्मय खान, जीएम (एसएमएस-1), डॉ. राजेश्वर राम, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), अनिल चंद्र नाथ, जीएम (सीएमएम), देबाशिष चक्रवर्ती, एजीएम (सीएमएम), कौशल कुमार साहू एजीएम (एचआर), बी राधाकृष्णन, एजीएम (एफ एंड ए) विलिंगटन विलियम, सीनियर मैनेजर (मार्केटिंग) हेमलाल ढालेन्द्र, सीनियर मैनेजर (सीओसीसीडी), एके बंजारा, सीनियर मैनेजर (टीएसडी), मुकेश शर्मा, मैनेजर (बीएफएस), गजेन्द्र कुमार उपल्पवार, डिप्टी मैनेजर (मेडिकल) का सम्मान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं
यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट सेवा का है सम्मान-बंछोर
समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जो उपलब्धियां हासिल किया गया है उन उपलब्धियां को हासिल करने में आप जैसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान है।
ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025-26: व्यापार में सुविधा देने पर फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जीएसटी संशोधन का प्रस्ताव
भिलाई इस्पात संयंत्र ने 11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीती है यह ट्राफी आप जैसे प्रतिबद्ध अधिकारियों के अनुभव एवं कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। हमारे सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपने अपने कार्यक्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं
हमें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सानिध्य में रहकर उन के अनुभवों व मार्गदर्शन का लाभ लेना चाहिए। आशा करता हूँ कि भविष्य में भी ये अपनी सेवाएं समाज व प्रदेश के विकास में निरंतर देते रहेंगें। ओए अध्यक्ष श्री बंछोर ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने सुझाव संयंत्र की सुरक्षा, उत्पादन, उत्पादकता व अनुरक्षण, टाउनशिप एवं मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु हमें हमेशा देते रहें हैं।
ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स
सकारात्मक कार्य संस्कृति भिलाई की पहचान. अंजनी कुमार
सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इनमें मुख्य रूप से ईडी(वर्क्स) अंजनी कुमार ने अपने प्रेरणादाई उद्बोधन में अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि भिलाई की कार्य संस्कृति सदैव ही सकारात्मक रही है।
टीम भिलाई ने प्रत्येक चुनौती पर विजय हासिल करने में सफलता पाई है। टीम भिलाई ने मेरे कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट सहयोग प्रदान किया है मैं भिलाई बिरादरी का सदैव आभारी रहूंगा। ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी इस संयंत्र को आगे बढ़ाने में निरंतर योगदान दिया। बीएसपी भविष्य में और अधिक कीर्तिमान स्थापित करें यही मेरी शुभकामनाएं। इसके अतिरिक्त सीजीएम (एफ एंड ए) देवेन्द्र नाथ करण ने भी अपने अनुभवों व यादों को साझा किया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम फेल, उठे सवाल
ओए महासचिव परविंदर सिंह ने ये कहा…
समारोह के अंत में ओए महासचिव परविन्दर सिंह सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि अधिकारीगण सेवा में रहकर संयंत्र व सेल को नई उॅचाईयो तक पहुंचाने मे उल्लेखनीय योगदान दिये हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस
वर्ष 2015 से 2024 तक वर्तमान ओए कमेटी ने एकजुट होकर सभी मुद्दों को सुलझाने का सफल प्रयास किया। आज ओए सर्वोच्च शिखर पर है इसका श्रेय सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर जी को जाता है जिनके अथक प्रयासों से सेल के लगभग सभी लंबित मुद्दों का समाधान हो सका। कार्यक्रम का संचालन सत्यवान नायक ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: अधिकारियों पर होगी FIR, बेटे को नौकरी देगा बीएसपी, लेटर तैयार,परिवार में कोहराम
विदाई समारोह में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि रेमी थामस, संतोष सिंह, जी एस कुमार, प्रदीप मेनन, निखिल पेठे, राकेश सिंह ठाकुर, अभिषेक कोचर, बलजीत सिंह मान, जी पी सोनी, संदीप कुमार बोरकर, राधाकिशुन, डीपीएस बरार, एमएआर शरीफ, शैलेश कुमार मालवीय, राजेन्द्र मंत्री एवं एक्स ओए से जे बी पाटिल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में एचडी कुमार स्वामी बोले-भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से प्रार्थना किया हूं, RINL को बनाऊंगा देश का नंबर 1 प्लांट
The post 17 अधिकारियों संग ईडी वर्क्स अंजनी कुमार भी रिटायर, बीएसपी ओए के मंच पर ये बोल गए… appeared first on Suchnaji.