R.O. No. :
विविध ख़बरें

बीएसपी एससी-एसटी श्रमवीरों को एसोसिएशन ने दी विदाई, पढ़िए नाम

एससी-एसटी श्रमवीरों का एसोसिएशन ने किया भावपूर्ण सम्मान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने कर्मचारियों और अधिकारियों को विदाई दी है। बीएसपी में सेवा काल पूरा करने वालों का स्वागत किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रम वीरों के जनवरी 2025 में रिटायरमेंट होने के अवसर पर सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Employee News: 5-5 राज्यों की 3 समितियां गठित, Social Security Coverage का खास मॉडल, मार्च में होगा पेश

कार्यक्रम की शुरुआत में सम्मान समारोह के अध्यक्ष कोमल प्रसाद सहित उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए।

कोमल प्रसाद ने कोक ओवन बिरादरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा संगठन अपने एससी एसटी एम्पलाइज को, जिन लोगों ने अपने जीवन के 60 साल संयंत्र की सेवा करते हुए तन मन धन से पूर्ण रूप में स्वस्थ सेवानिवृत्त हो रहे हैं, हम आपको इस सेवानिवृत्त के अवसर पर सम्मान कर स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: ईपीएफओ डिमांग लेटर पर ब्याज सहित मांग रहा पैसा, लेकिन एरियर पर चुप्पी

आगे भी यह सिलसिला आप सभी के सहयोग से जारी रहेगा। कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रम वीरों हेमलाल धलेंद्र, वरिष्ठ प्रबंधक, उदजय कुमार चौहान, इंजीनियरिंग एसोसिएट, देवेंद्र कुमार चनापे, चारजमैन कम सीनियर टेक्नीशियन, शिव कुमार, चारजमैन कम सीनियर टेक्नीशियन का एसोसिएशन की ओर से पुष्पमाला, शाल, श्रीफल, एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका नया सवेरा, तथा यादगार शुभकामना पत्रक एवं मिठाई भेंट कर सम्मान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन फंस जाएगी,  बढ़ाएं 31 जनवरी की तारीख

समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन राणा, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, संगठन सचिव परमेश्वर लाल कुर्रे, जोनल सचिव कालिदास बघेल, विशंभर रात्रे, जगत राम रावटे, खोरबाहरा राम कृशान, फगन राम, चिमन लाल तारम सहित बड़ी संख्या में श्रमवीर उपस्थित थे।

एसोसिएशन के नवगठित उप समिति कोक ओवन जोन के जोनल अध्यक्ष हेमंत भुआर्य, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी एवं जोनल कोषाध्यक्ष लेखराम घरेंद्र तथा एसोसिएशन के सदस्यों के सामूहिक प्रयासों से सम्मान समारोह का सफल आयोजन संपन्न हुआ।

The post बीएसपी एससी-एसटी श्रमवीरों को एसोसिएशन ने दी विदाई, पढ़िए नाम appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button