राउरकेला इस्पात संयंत्र परिवार में खेल का मेला, दिखी जबर्दस्त फिटनेस
![राउरकेला इस्पात संयंत्र परिवार में खेल का मेला, दिखी जबर्दस्त फिटनेस राउरकेला इस्पात संयंत्र परिवार में खेल का मेला, दिखी जबर्दस्त फिटनेस](https://i0.wp.com/suchnaji.com/wp-content/uploads/2025/02/Sports-competition-for-trainees-of-Rourkela-Steel-Plant-3.webp?w=1920&resize=1920,1593&ssl=1)
- सेल आरएसपी के प्रशिक्षु छात्रावास में वार्षिक क्रीडा आयोजन ‘स्पर्धा-2025’ का शुभारंभ।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (SAIL – Rourkela Steel plant) के प्रशिक्षु छात्रावास में वार्षिक क्रीडा कार्यक्रम ‘स्पर्धा-2025’ का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (परियोजना) सुदीप पाल चौधरी ने की।
इस अवसर पर मुख्य महा प्रबंधक (एम.एस. एवं एच.आर.-एल.एंड डी.) पी.के.साहू, मुख्य महा प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं उद्यानकृषि), बीके.जोजो उपस्थित थे। लर्निंग एवं डेवलपमेंट विभाग के अंतर्गत आने वाले आर.एस.पी. और ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस के ए.सी.टी. (टी), ओ.सी.टी. (टी) और एम.टी. (टी) सहित 100 से अधिक प्रशिक्षु विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं
इस अवसर पर बोलते हुए सुदीप पाल चौधरी ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन में एल.एंड डी. विभाग के प्रयासों की सराहना की।
ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें आसान शब्दों में समझिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ये घोषणाएं
उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से प्रशिक्षुओं के बीच संबंधों को मजबूत करने और संगठन की कार्य संस्कृति को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी को स्वस्थ खेल भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस
आयोजित की जाने वाली विभिन्न स्पर्धाएँ हैं क्रिकेट, बैडमिंटन-पुरुष और महिला दोनों के लिए एकल और युगल, शतरंज, 100 मीटर दौड़ और शॉट पुट। प्रतियोगिताओं का समर्थन करने के लिए, क्रिकेट, दौड़ और शॉट पुट जैसी बाहरी स्पर्धाओं के लिए एक समर्पित मैदान विकसित किया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन हिमांशु मिश्रा-वरिष्ठ प्रबंधक (एच.आर.-एल.एंड डी.) द्वारा किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं
The post राउरकेला इस्पात संयंत्र परिवार में खेल का मेला, दिखी जबर्दस्त फिटनेस appeared first on Suchnaji.