दिव्यांग व वंचित समुदाय के लिए जीई फाउंडेशन का जमीनी काम, ईडी ने किया स्मारिका का विमोचन

ईडी ने उम्मीद जताई कि जीई फाउंडेशन का कार्य भविष्य में देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनाएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सामाजिक संगठन गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भिलाई स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती ने मंगलवार को अपने कार्यालय में एक संक्षिप्त समारोह में की।
शुरूआत में जीई फाउंडेशन की ओर से संयोजक प्रदीप पिल्लई ने अपने स्वागत भाषण में संस्था के हाल के प्रमुख कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। विमोचन के उपरांत ईडी एमएम ए के चक्रवर्ती ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट के ही कुछ कर्मियों ने स्वेच्छा से जो पहल की, वह बेहद अनुकरणीय है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि जीई फाउंडेशन का कार्य भविष्य में देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनाएगा। इस अवसर पर रिफ्रैक्ट्रीज इंजीनियरिंग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक प्रोसेनजीत दास, सामग्री प्रबंधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक ए.के. मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक मंजु शुक्ला और जीई फाउंडेशन की ओर से जावेद खान, केवी विनोद, तारिक खान और अजीत सिंह भी उपस्थित थे।
The post दिव्यांग व वंचित समुदाय के लिए जीई फाउंडेशन का जमीनी काम, ईडी ने किया स्मारिका का विमोचन appeared first on Suchnaji.