R.O. No. :
विविध ख़बरें

पूर्व ईडी वर्क्स अंजनी कुमार फंसे, BSP पर डेढ़ करोड़ का फाइन, संयुक्त यूनियनें पहुंची डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी के पास

  • हादसों को लेकर बीएसपी पर करीब डेढ़ करोड़ का फाइन किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के पूर्व ईडी वर्क्स अंजनी कुमार रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उनकी मुसीबतें बढ़ती जा रही है। नौबत एफआइआर तक पहुंचती दिख रही है। कर्मचारियों को प्रमोशन से रोकने और लगातार हादसों पर संयुक्त यूनियन ने अब तेवर दिखाया है।

ये खबर भी पढ़ें: बिग न्यूज: सेल से रिटायर्ड अफसरों को बधाई हो, 11 माह के पर्क्स के एरियर का आदेश जारी

पहली बार संयुक्त यूनियन के नेता एक साथ डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी आशुतोष पांडेय के पास पहुंच गए। पूर्व ईडी वर्क्स अंजनी के खिलाफ भड़ास निकाली। कहा-ऐसी परिस्थिति बना दी है, जिसकी वजह से सबको यहां पड़ा है। अलग-अलग घटनाओं का जिक्र किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP में मजदूर की मौत पर हंगामा, अधिकारियों से भिड़ंत, CGM सेफ्टी के सामने उड़ी धज्जियां

संयुक्त यूनियन के संयोजक वंश बहादुर सिंह ने कहा कि सारी बातों को सुनने के बाद डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी आशुतोष पांडेय ने जानकारी दी कि हादसों को लेकर बीएसपी पर करीब डेढ़ करोड़ का फाइन किया गया है। डेढ़ करोड़ रुपए का फाइन होने की वजह से यह मामला आडिट तक पहुंच गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025 से पहले मोदी सरकार बोली-वित्त वर्ष 2017-18 में बेरोजगारी दर 6% थी, 2023-24 में घटकर 3.2%

यूनियन नेताओं ने बताया कि पूर्व ईडी वर्क्स अंजनी कुमार अधिकारियों को गाली देते रहे और प्रोडक्शन का दबाव बनाने में व्यवस्त रहे। इसकी वजह से असुरक्षित काम को बढ़ावा मिला और लगातार हादसे होते रहे। कर्मचारियों की मौत तक हुई।
हादसे पर चर्चा के दौरान जानकारी यह बात सामने आई कि अंजनी कुमार रिटायरमेंट से 5 दिन पहले से छुट्टी पर थे। इस पर यूनियन नेताओं ने कहा-उन्होंने पॉवर का गलत इस्तेमाल किया है। कंपनी को फाइन के रूप में डेढ़ करोड़ की चपत लगाई।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel plant: परिवहन-डीजल संगठन के कर्मचारियों की विदाई में सब भावुक

साथ ही जब वह पांच दिन तक छुट्टी पर थे, जो प्लांट के अंदर उद्घाटन समारोह में कैसे शामिल होते रहे। हर दिन आफिस में बैठ रहे थे। लगातार अपने पॉवर का इस्तेमाल करते रहे। कागज में ईडी ऑपरेशन राकेश कुमार को रखा गया, तो गार्डन का उद्घाटन भी राकेश कुमार से ही कराना चाहिए था।

ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन

डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी आशुतोष पांडेय से मुलाकात करने वालों में इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह, सीटू महासचिव जेपी त्रिवेदी, बीएमएस से चन्ना, एचएमएस महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र, एटक महासचिव विनोद सोनी, एक्टू महासचिव बृजेंद्र तिवारी, लोइमू महासचिव सुरेंद्र मोहंती, स्टील वर्कर्स यूनियन से संजय गुप्ता शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025-26: व्‍यापार में सुविधा देने पर फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जीएसटी संशोधन का प्रस्‍ताव

The post पूर्व ईडी वर्क्स अंजनी कुमार फंसे, BSP पर डेढ़ करोड़ का फाइन, संयुक्त यूनियनें पहुंची डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी के पास appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button