छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी कांग्रेस में शामिल, आर. पी. शर्मा ने किया स्वागत

फिरकापरस्त ताकतों के खिलाफ एक मजबूत कदम
धर्मनिरपेक्षता और वंचित वर्गों की आवाज को मिलेगी मजबूती
भिलाई। समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के राष्ट्रीय महासचिव आर. पी. शर्मा ने वरिष्ठ राजनेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी के कांग्रेस में शामिल होने का स्वागत किया है। उन्होंने इसे देश में फिरकापरस्त ताकतों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
अली अनवर अंसारी: वंचितों की मुखर आवाज
- अली अनवर अंसारी पसमांदा मुस्लिम महाज के माध्यम से मुस्लिम समाज के पिछड़े वर्गों की आवाज उठाते रहे हैं।
- पेशे से पत्रकार रहे अली अनवर का भिलाई से गहरा नाता रहा है, जहां उनका ससुराल भी है। इस्पात नगरी में उनके इस कदम का जोशीला स्वागत किया जा रहा है।
जेडीयू पर साधा निशाना
आर. पी. शर्मा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और जेडीयू के सांप्रदायिक ताकतों से हाथ मिलाने के कारण अली अनवर जैसे धर्मनिरपेक्ष नेताओं की उपेक्षा हो रही थी।
कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रमुख नाम:
- अली अनवर अंसारी (पूर्व सांसद)
- भागीरथ मांझी (‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे)
- फ्रैंक हुजूर (सामाजिक कार्यकर्ता)
- सभी नेताओं ने पवन खेड़ा और बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
धर्मनिरपेक्षता को मिलेगी मजबूती
- आर. पी. शर्मा ने कहा कि समान विचारधारा के नेताओं के एक मंच पर आने से देश में धर्मनिरपेक्षता मजबूत होगी।
- उन्होंने अली अनवर अंसारी की लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान में सक्रिय भागीदारी का भी जिक्र किया।



