R.O. No. : 13129/ 41
छत्तीसगढ़

भाजपा ने रायपुर नगर निगम के लिए जारी की अपनी चुनावी घोषणा पत्र




रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय चुनावों के मद्देनजर नगर निगम रायपुर के लिए एक विशेष घोषणा पत्र जारी किया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस घोषणा पत्र को जारी करते हुए आने वाले 5 वर्षों में भाजपा के नेतृत्व में सुनहरे सालों का आश्वासन दिया है। इस दौरन भाजपा ने अपने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी की आलोचना की है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने का प्रमाण है कि जनता ने हमें मौका दिया है। उन्होंने हाल ही में राजधानी रायपुर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की विशेषज्ञ टीम को नियुक्त करने की योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शारदा चौक जैसी जगहों पर जाम की समस्या का समाधान किया जाएगा। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा रायपुर नगर निगम के साथ-साथ अन्य नगर निगमों, पालिकाओं और पंचायतों में भी विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं को संपत्तिकर में 25% की छूट दी जाएगी। भाजपा का लक्ष्य है कि राजधानी रायपुर के विकास के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो, पार्टी महापौर की कुर्सी पर 15 साल बाद भाजपा के प्रत्याशी की बैठने की उम्मीद कर रही है।

किये गए वादे में प्रमुख रूप से –
■ माय सिटी ऐप’ लांच कर प्रत्येक जोन कार्यालय में एकीकृत सेवा केन्द्र की स्थापना करेंगे, जिससे सरकार की जन कल्याणकारी योजना को जनता तक पहुंचाया जा सके और जनता सीधे योजना का लाभ ले सके।
■ सार्वजनिक स्थलों बाजार एवं मुख्य मार्ग के आस पास महिलाओं के लिए पिंक टायलेट का निर्माण एवं पुरुषों के लिये प्रसाथिका निर्माण एवं समुचित रख रखाव किए जाएगा।
■ दिव्यांग जन हेतु सार्वजनिक भवनों में बाधा रहित वातावरण बना कर दिव्यांगजनों की सुविधा का ध्यान रखा जायेगा। साथ ही मोटराइज्ड ट्राईसिकल उपलब्ध कराए जायेंगे।
■ नगरनिगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध कालोनी में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठाकर अवैध कालोनी को नियमानुसार नियमित कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध (सड़क, बिजली, पानी) कराई जायेगी।
■ रायपुर नगर निगम क्षेत्र में विद्यालय एवं महाविद्यालय में मुफ्त वाई फाई की सुविधा सुनिश्चित करेंगे।
■ समाधान योजना के माध्यम से बिना जुर्माना या ब्याज लगाये पुराने सम्पत्ति कर के लिये एक मुश्त निपटारा कर भूमि/भवन स्वामी को राहत दिया जायेगा।
■ सर्वसुविधा युक्त आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जायेगें। जहां बच्चों ओर माताओं के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही स्तनपान हेतु सुरक्षित स्थान की व्यवस्था की जायेगी।
■ विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं के लिये फ्री सैनेटरी नैपकिन की उपलब्धता सुनिश्चत करेंगे। ताकि उनकी स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों का ध्यान रखा जा सके।
■ रायपुर में कामकाजी महिलाओं के लिये मौजूदा हास्टलों की सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार करेंगें।
■ मोर क्लिनिक स्थापित करेगें जो प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ आवश्यक पड़ने पर रेफरल केन्द्र के रूप में भी कार्य करेगें ताकि हर नागरिक का सुलभऔर प्रभावी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
■ रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रोजगार मूलक स्किल डेवेलपमेंट सेंटर स्थापित किए जाएंगे जिससे युवक एवं युवतियों के लिये उद्यम, व्यक्तित्व विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
■ विश्वकर्मा ठीहा योजना के तहत कारीगरों, परंपरागत व्यवसायों, असंगठित उत्पादक कार्य दो केवल ऋण ही नहीं बल्कि अपना कारोबार चलाने के लिये निकाय अंतर्गत बाजार और उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जायेग
■ गोकुल कर का विस्तार करेंगें ताकि गोवंश संरक्षण, उनकी देखभाल और आवास के लिये बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।
■ श्रद्धांजलि योजना के तहत ₹500 की वृद्धि कर हितग्राही को ₹2500 प्रदान करेंगें ताकि कठिन समय मे आर्थिक संबल मिल सके।







Previous articleचुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और निर्दलीय समर्थकों के बीच हुई झड़प


Related Articles

Back to top button