R.O. No. : 13073/ 45
विविध ख़बरें

राउरकेला इस्पात संयंत्र के 100 से ज्यादा Trainees उतरे खेल के मैदान में, पुरस्कारों की झड़ी

  • सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र में प्रशिक्षुओं के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘स्पर्धा-2025’ का समापन।  

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIl – Rourkela Steel Plant) के प्रशिक्षुओं के लिए ज्ञानार्जन एवं विकास (एलएंडडी) विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘स्पर्धा-2025’ का समापन हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कर्मचारी लाइसेंस पर लें 100 रुपए के फॉर्म पर 400 स्क्वायर फीट तक का मकान, 650 स्क्वायर फीट की मांग अधूरी

प्रशिक्षु छात्रावास स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्र बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) पी के साहू, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) आरके राजेंद्रन, मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) एतवा उराँव, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एसएन पंडा, मुख्य महाप्रबंधक (न्यू प्लेट मिल) आरके बिसारे और मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज) हीरालाल महापात्र उपस्थित थे। गणमान्यों ने विभिन्न खेलकूद स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

ये खबर भी पढ़ें: आयुष्मान योजना: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में फर्जी क्लेम करने वाले 28 अस्पतालों पर एक्शन, 15 हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल

उल्लेखनीय है कि,  ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले आरएसपी और ओडिशा खान समूह के एसीटी (टी), ओसीटी (टी) और एमटी (टी) सहित 100 से अधिक प्रशिक्षुओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में सप्ताह भर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: एथिकल स्टील का नारा, सीटू ने ये भी जोड़ा

अपने संबोधन में, श्री मिश्र ने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी, टीम वर्क, अनुशासन और खेल कौशल को बढ़ावा देने में खेल की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की सराहना भी की।

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र: सामग्री प्रबंधन के 42 कर्मचारी पुरस्कृत

आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं में क्रिकेट, बैडमिंटन(पुरुष और महिला) दोनों के लिए एकल और युगल, शतरंज,  100 मीटर दौड़ और शॉट पुट शामिल थे।

महाप्रबंधक (टी एंड आरएम) एस के भुईंयाँ ने कार्यक्रमों के सुचारू संचालन में मदद की। वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-एल एंड डी) हिमांशु मिश्रा और एल एंड डी टीम ने कार्यक्रम का समन्वयन किया।

ये खबर भी पढ़ें: बाहरी वाहनों को बीएसपी क्षेत्र में प्रतिबंधित करने की मांग, आईजी, एएसपी से मिले सीटू नेता

 

The post राउरकेला इस्पात संयंत्र के 100 से ज्यादा Trainees उतरे खेल के मैदान में, पुरस्कारों की झड़ी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button