R.O. No. : 13073/ 45
छत्तीसगढ़

अल्लाह ग़ज़नफ़र की चोट के कारण अफगानिस्तान टीम में बदलाव, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे




Allah Ghazanfar: पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है. 18 साल के जादूगर अल्लाह ग़ज़नफ़र चोटिल होने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. अल्लाह ग़ज़नफ़र लगभग चार महीने के लिए एक्शन से दूर हैं. ऐसे में यह मुंबई इंडियंस के लिए भी झटका है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को ऐलान किया कि टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में गजनफर की जगह नांग्याल खरोती को शामिल किया गया है. अल्लाह ग़ज़नफ़र को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मिस्ट्री स्पिनर को एल4 वर्टिब्रा में इंजरी हुई है. उन्हें यह चोट अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान लगी थी.

चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
अफगानिस्तान बोर्ड के मुताबिक, “अफगानिस्तान के युवा स्पिन-गेंदबाजी सनसनी, अल्लाह ग़ज़नफ़र, एल4 वर्टिब्रा, विशेष रूप से बाएं पार्स इंटरआर्टिकुलरिस में फ्रैक्चर के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उन्हें अफगानिस्तान के हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चोट लगी थी, और वह कम से कम चार महीने के लिए बाहर रहेंगे और इस अवधि के दौरान उनका ट्रीटमेंट होगा.” अफगानिस्तान बोर्ड ने आगे लिखा, “नांग्याल खरोती, जो रिजर्व पूल का हिस्सा थे, को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त, मुजीब उर रहमान पूरी तरह से ठीक होने तक वनडे मैच से बाहर रहेंगे.”

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ में खरीदा
IPL 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने अल्लाह ग़ज़नफ़र को 4.8 करोड़ में खरीदा था. पांच बार की IPL चैंपियंस मुंबई इंडियंस को उम्मीद थी कि यह गेंदबाज आगामी सीजन में सनसनी मचाएगा. पिछले साल इमर्जिंग टीम्स टूर्नामेंट में श्रीलंका ए के खिलाफ फाइनल में अल्लाह ग़ज़नफ़र को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने दो विकेट लेकर अपनी टीम को पहली बार ट्रॉफी जिताने में मदद की थी. 18 वर्षीय ग़ज़नफ़र 2024 में IPL खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थी. उन्हें घायल मुजीब उर रहमान के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए एक भी मैच नहीं खेला था.

 







Previous articleChampions Trophy 2025: रऊफ की चोट के कारण पाकिस्तान रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान


Related Articles

Back to top button