फिल्मी स्टाइल में ट्रेलर चोरी मगर खुर्सीपार पुलिस ने दबोच लिया
खडी ट्रेलर चोरी करने वाले आरोपी को खुर्सीपार पुलिस ने रीवा के यूपी बार्डर मे दबोचा
पुलिस की तत्परता से चार दिन में ही चोरी के ट्रेलर के साथ पकडाया चोर
दुर्ग। इस समय दुर्ग पुलिस महकमे के हौसले बुलंद हैंं। पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय धुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चन्द्राकर के मार्गदर्शन पर खुर्सीपार पुलिस को फिल्मी स्टाइल में हुई ट्रेलर चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है।
पीड़ित प्रार्थी सदन सिंह निवासी शर्मा आश्रम कालोनी खुर्सीपार का निवासी है। इनके रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कमांक 189/2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में ले लिया।
ज्ञात हो कि प्रार्थी ट्रेलर का ड्रायवर है। लॉकडाउन में माल नहीं मिल पा रहा था। इसलिए वह दिनांक 04.04 2021 से अपने ट्रेलर 18 चक्का को अग्रवाल धर्मकांटा, डबरापारा के पास खडी़ कर दिया था। वह प्रतिदिन सुबह-शाम उसकी देखरेख कर रहा था।
दिनांक 03.05.2021 को भी सुबह के समय गाडी़ को चेक कर वह घर आ गया था। दोपहर में वापस गाडी़ के पास प्रार्थी गया तो ट्रेलर अपने जगह से गायब थी। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। साफ था कि कोई अज्ञात चोर गाडी़ को फिल्मी स्टाइल में चुराकर ले गया है।
चूंकि मामला बड़ा था, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर एक पृथक टीम बनाकर खोजबीन प्रारंभ की गई। सभी तकनीकी पहलुओं पर काम शुरू कर दिया गया। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई। तहकीकात में चोरी गये वाहन के मालिक देवेन्द्र यादव पिता गंगा यादव, उम्र 40 साल, निवासी जोन 02, खुर्सीपार ने जानकारी दी कि इसी गाडी़ को लेकर पूर्व में आरोपी सूबेदार सिंह निवासी खुर्सीपार गेट, भिलाई से विवाद हुआ था। आरोपी घटना के बाद से खुर्सीपार में देखा नही गया था और न ही उसका कोई पता चल पा रहा था। उक्त संबंध में भी पुलिस द्वारा जाँच पड़ताल शुरू हुई।
लगातार प्रयासों के बाद खुर्सीपार पुलिस को सूचना मिली कि उक्त वाहन मध्य प्रदेश के रास्ते से होकर उत्तर प्रदेश जाने के रास्ते पर देखा गया है। सजगता दिखाते हुए तत्काल पुलिस पार्टी रवाना हुई। उक्त सूचना के आधार पर रीवा पुलिस की मदद ली गई।आरोपी सूबेदार सिंह को चोरी के ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 07 एमबी 6142, कीमती 15 लाख रूपये के साथ पकड़ लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री सुरेश ध्रुव, आरक्षक डी. प्रकाश, राकेश चौधरी थाना खुर्सीपार का योगदान सराहनीय रहा।
-#सुरेश_वाहने