R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

SAIL कार्मिकों की पेंशन, RINL, नगरनागर और MECON पर SEFI ने इस्पात सचिव से की ये बात

डीपीई दिशा-निर्देशों के अनुसार सेल में 30 प्रतिशत सेवानिवृत्ति लाभ सुनिश्चित करने के लिए कृपया आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।

सेफी चेयरमेन एनके बंछोर ने इस्पात सचिव से विभिन्न मुद्दों पर की सार्थक चर्चा।

सेफी ने मेकॉन के 11 महीने के पर्क्स का एरियर्स हेतु भी इस्पात सचिव से चर्चा की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेफी चेयरमेन एवं बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने सेफी प्रतिनिधि मंडल के साथ दिल्ली में इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक से इस्पात क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

नरेंद्र बंछोर ने सर्वप्रथम सेफी के अनुरोध पर आरआईएनएल विशाखापट्टनम को इस्पात मंत्रालय द्वारा प्रदत्त सहयोग के लिए आभार माना। साथ ही एनएमडीसी स्टील प्लांट नगरनार को बचाने हेतु सेफी के मांगों के अनुरूप इस्पात मंत्रालय द्वारा उठाए गए विभिन्न सकारात्मक कदमों के लिए केन्द्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी एवं इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।

सेफी ने राष्ट्र के इस्पात उद्योग को मजबूती प्रदान करने हेतु इस्पात सचिव से आयातित इस्पात पर सेफगार्ड ड्यूटी (सुरक्षा शुल्क) अतिशीघ्र लगवाने हेतु अनुरोध किया।

चर्चा के दौरान एके बंछोर ने सेल के अधिकारियों के पेंशन को डीपीई दिशानिर्देशों के अनुरूप प्रदान करने तथा एचआरए को पुनः प्रारंभ करने की पुरजोर मांग रखी। उन्होंने इस्पात सचिव से अनुरोध करते हुए कहा कि डीपीई दिशा-निर्देशों के अनुसार सेल में 30 प्रतिशत सेवानिवृत्ति लाभ सुनिश्चित करने के लिए कृपया आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।

डीपीई दिशा-निर्देशों की सही भावना के अनुरूप मासिक आधार पर 3 प्रतिशत के बजाय 9 प्रतिशत की दर से पेंशन का अंशदान हस्तांतरित किया जाए। इसके साथ ही एनपीएस में सेल द्वारा निधि हस्तांतरण की वास्तविक तिथि 01/01/2007 से है, परंतु सेल ने यह राशि अत्यधिक विलंब से प्रदान की है। अतः इस राशि पर सेल को प्रतिपूरक/उपार्जित ब्याज प्रदान किया जाना चाहिए।

नरेंद्र कुमार बंछोर ने जोर देकर कहा कि सेल पेंशन योजना को समय पर लागू नहीं किया गया और यह द्वितीय वेतन संशोधन के डीपीई दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन था। चूंकि पेंशन कर्मचारी का अधिकार है, ताकि वह अपने स्वर्णिम वर्षों को संगठन को समर्पित करने के बाद सम्मानजनक जीवन जी सके। उन्होंने इस्पात सचिव से इस मुद्दे पर आवश्यक हस्ताक्षेप करने का आग्रह किया।

इसके अतिरिक्त सेल में हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) को पुनः प्रारंभ करने की मांग रखी। श्री बंछोर ने इस संदर्भ में इस्पात सचिव को यह सूचित किया कि सेल की एचआरए को लेकर कोई एक समान नीति नहीं है।

सेल की एकरूप एचआरए पॉलिसी न होने के कारण कार्मिकों में एचआरए विसंगतियों को लेकर असंतोष व्याप्त है। भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर आदि इस्पात संयंत्रों में कंपनी के कई बड़े मकानों को थर्ड पार्टी को आवंटित किया गया है।

इन समस्याओं के चलते कार्मिकों को पात्र मकान उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं एवं कई कार्मिक टाउनशिप से बाहर रहने पर मजबूर हैं। अतः कार्मिकों का हाउस रेंट अलाउंस, सेल की एक यूनिफार्म पालिसी बनाकर प्रारंभ किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

सेफी ने मेकॉन के 11 महीने के पर्क्स का एरियर्स हेतु भी इस्पात सचिव से चर्चा की। सेफी प्रतिनिधि मंडल में सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में सेफी महासचिव संजय आर्या, सेफी उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह एवं सेफी उपमहासचिव आर सतीश शामिल थे।

The post SAIL कार्मिकों की पेंशन, RINL, नगरनागर और MECON पर SEFI ने इस्पात सचिव से की ये बात appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button