R.O. No. : 13073/ 45
विविध ख़बरें

कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन

  • प्लेट मिल विभाग के कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के प्लेट मिल विभाग में कर्म एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन 18 फरवरी 2025 को मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) के बेहेरा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 रिजल्ट घोषित, ये विजेता, मिलेगा 15-15 हजार तक

कार्तिकेया बिहेरा ने शिरोमणि पुरस्कार समिति द्वारा अनुशंसित पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। सितंबर-दिसंबर 2024 तिमाही के लिए सहायक प्रबंधक प्रीतम रामदास संडुगे को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: ऑटिज्म प्रभावित बच्चों को मिले स्टडी टेबल और ग्रीन मैट

इसी कड़ी में जुलाई 2024 के लिए इंजीनियरिंग एसोसिएट (ऑपरेशंस सेक्शन) ए. अनिल, अगस्त 2024 के लिए जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस) रूपलाल साहू, सितंबर 2024 के लिए इंजीनियरिंग एसोसिएट (ऑपरेशंस) सुभाष बांगड़े, अक्टूबर 2024 के लिए जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (ऑपरेशंस) आलोक कुमार पुरोहित, नवंबर माह 2024 के लिए इंजीनियरिंग एसोसिएट (मेकैनिकल मेंटेनेंस) रामनगीना जायसवाल, दिसंबर माह 2024 के लिए जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (ऑपरेशंस सेक्शन) रूपेन्द्र कुमार साहू को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 में जेरिएट्रिक ओपीडी शुरू, बुजुर्गों को राहत

मुख्य अतिथि बेहेरा ने शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी सुरक्षा को प्राथमिकता देकर कार्य करें। साथ ही अपने सहकर्मियों को भी प्रेरित करें, और आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते बेहतर कार्यशैली को बनाए रखें। शिरोमणि पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में एप्रॉन, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र और उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र तथा मिठाई का कूपन दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान

इस समारोह में प्लेट मिल के महाप्रबंधक (प्रचालन) संजय त्रिपाठी, महाप्रबंधक (विद्युत) सी पद्मनाभन, महाप्रबंधक (मैकेनिकल) जे सुधाकर, महाप्रबंधक (प्रचालन) सुनील मित्रा, महाप्रबंधक (मैकेनिकल) मेयप्पन तथा सहायक प्रबंधक दीपक पार्या सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5,700 करोड़ और 2025-26 में 7,500 करोड़ के Capital Expenditure को मंजूरी

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (एचआर) मारेपल्ली तन्मयी ने किया और उप प्रबंधक गिरीश कुमार मढ़ारिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को एक विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ की आमसभा 23 को, कर्मचारी, यूनियन चुनाव, पे-पॉकेट पर चर्चा

The post कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button