R.O. No. : 13207/ 51
विविध ख़बरें

सीटू उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी की बहन का निधन, शनिवार को अंतिम संस्कार

  • लंबी बीमारी से जूझ रही शिवा कुमारी ने भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस। परिवार में मचा कोहराम।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी के परिवार से दुखद खबर आ रही है। बड़ी बहन का निधन हो गया है। लंबी बीमारी की वजह से वजह से अस्पताल में आखिरी सांस ली।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी फायर ब्रिगेड ने क्वालिफिकेशन बेस्ड कॅरियर ग्रोथ सर्कुलर मानने से किया इन्कार, दमकल कर्मियों को हर माह नुकसान

भिलाई के स्पर्श अस्तपाल में उपचार चल रहा था। पिछले एक सप्ताह से आईसीयू में भर्ती थीं, जहां उपचार के दौरान बड़ी बहन शिव कुमारी ने गुरुवार शाम को अंतिम सांस लिया। निधन की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, सीटू के पदाधिकारियों ने भी शोक व्यक्त किया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें

67 वर्षीय शिव कुमारी (शिवा दीदी) का अंतिम संस्कार 22 फरवरी शनिवार को रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा। अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे शांतिनगर के सड़क नंबर-23 स्थित आवास संख्या 1192 दशहरा मैदान के पास कोहका भिलाई से निकाली जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन

परिवार के कई सदस्य आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में हैं। उनके लौटने का इंतजार किया जा रहा है। शिव कुमारी के बड़े पुत्र गणेश कुमार (लोको पायलट-बिलासपुर), मझले पुत्र अनिल कुमार रेड्डी (एक्स सर्विस मैन) की माताजी थीं।

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ

The post सीटू उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी की बहन का निधन, शनिवार को अंतिम संस्कार appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button