R.O. No. :
छत्तीसगढ़

भूमि-रकुल की फिल्म में बदलाव, सेंसर बोर्ड ने लगाए 4 कट और बदले डायलॉग




थियेटर्स में इन दिनों विक्की कौशल की छावा ने धाक जमा रखी है. छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है. वहीं इस शुक्रवार 21 फरवरी को अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी रिलीज होने वाली है. सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को सर्टिफिकेट मिल चुका है. इस फिल्म की लेंथ कितनी है, रेटिंग क्या है और सेंसर बोर्ड ने कितने कट्स लगाए हैं, आपको बताते हैं.

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ फिल्म में सेंसर बोर्ड ने चार कट्स लगाए हैं. सेंसर बोर्ड की एक्जामिनिंग कमेटी ने एक विजुअल हटाने को भी कहा है. साथ ही, तीन डायलॉग में भी कट लगाए हैं और रिलीज से पहले रिप्लेस करने के लिए कहा है.







Previous articleओटीटी पर हिट हुई ‘मिसेज’, सान्या मल्होत्रा की एक्टिंग को मिला शानदार रिस्पॉन्स


Related Articles

Back to top button