बीएसपी टाउनशिप एरिया में शुद्ध पेयजल के लिए किये गए अब तक प्रयास प्रभावी नहीं, आम जनता पूरी तरह संतुष्ट होनी चाहिए
बीएसपी में पेयजल आपूर्ति के मुद्दे पर कलेक्टर ने जताई सख्त नाराजगी
बीएसपी के प्रबंधन से कहा, शुद्ध पेयजल लोगों की बुनियादी आवश्यकता, सिस्टम ठीक करने की गई कार्रवाई पर्याप्त नहीं
दुर्ग। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज बीएसपी टाउनशिप एरिया में शुद्ध पेयजल को लेकर बीएसपी के जलापूर्ति से संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में कलेक्टर ने पेयजल को लेकर आ रही शिकायतों को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिछली बार फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिये गए थे कि पेयजल को लेकर नागरिक पूरी तरह संतुष्ट रहें। आप लोगों ने सिस्टम ठीक करने के लिए कार्रवाई जरूर की है लेकिन यह प्रभावी नहीं रही है क्योंकि अब भी शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से राय लेकर अस्थायी रूप से समस्या को दूर करने का हल खोजें और लोगों की समस्या तुरंत हल करें। स्थायी रूप से समस्या हल करने के लिए फिल्टर प्लांट के सिस्टम को आधुनिक तकनीक के मुताबिक अद्यतन करना जरूरी है। कलेक्टर ने कहा कि शुद्ध पेयजल का मुद्दा ऐसा है कि सारे पैरामीटर में पानी की गुणवत्ता खरी उतरनी चाहिए। पानी शुद्ध है तो इसका रंग भी उसी तरह दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ पानी के विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट चाहिए, इसमें एक प्रतिशत कमी की भी गुंजाइश नहीं हो सकती। बैठक में बीएसपी के अधिकारियों ने अब तक किये गए प्रयासों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि टाउनशिप में की जा रही जलापूर्ति पूरी तरह शुद्ध है। पानी के रंग को बेहतर करने को लेकर तकनीकी प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही स्थिति बेहतर होगी। बैठक में बीएसपी अधिकारियों के साथ ही भिलाई निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश पांडे, पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री समीर शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
गंगरेल से मंगाएंगे पानी- बैठक में बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए अन्य तकनीकी प्रयासों के साथ ही गंगरेल से भी पानी मंगाया जाएगा। कलेक्टर ने प्रबंधन से कहा कि शुद्ध पेयजल ऐसा विषय है जिसके लिए आपको त्वरित कार्य करने होंगे। इसके लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर लें।
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए न्यायालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेक्सीनेशन आज जिला न्यायालय सभागार दुर्ग में किया गया
दुर्ग। श्री राजेश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवाप्राधिकरण के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला न्यायालय के सभागार में आज न्यायालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिला न्यायालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अधिक से अधिक मात्रा में वैक्सीनेशन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला न्यायालय दुर्ग में आज विशेष शिविर लगाकर 200 से अधिक न्यायिक अधिकारी, कर्मचारियों, पैरालीगल वालिन्टियर्स व उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना टीका का पहला डोज लगाया गया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा आन लाईन पंजीयन कर टीका लगाया जा रहा है। प्राधिकरण के सचिव श्री राहूल शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला न्यायाधीश श्री राजेश श्रीवास्तव के द्वारा टीकाकरण की योजना बनाई गई थी। जब कि आज न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण व उनके परिवार के सदस्यों ने भी टीका लगवाया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न चुनौती और खतरे से निपटने के लिए भारत सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई जानकारी और सलाह को सावधानी व सही तरीके से पालन कर वायरस के स्थानीय प्रसार को रोका जा सकता है। मास्क लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की मास्क आपके साइज का हो यानी इस बात को समझ लें कि यह आपको सही से फिट हो जाए। कईं बार ऐसा हुआ है कि लोग मास्क तो ले लेते हैं लेकिन मास्क में पूरी तरह हवा आती जाती रहती है। ऐसे मास्क पहनने का कोई फायदा नहीं होगा। मास्क बनाते समय उन सामग्रियों का इस्तेमाल होना चाहिए जो हवा के छोटे से छोटे कणों को रोकने में सक्षम हो और सांस को बाहर छोड़ने के लिए एक बेहतर वेंटिलेशन भी प्रदान करे। ट्रिपल लेयर मास्क संक्रमण से बचने के लिए यह मास्क कुछ कारगर है लेकिन इससे भी 30 से 40 प्रतिशत तक ही बचाव हो पाता है। तीन लेयर होने की वजह से यह संक्रमण को कुछ हद तक रोकने में कामयाब रहता है।
जिला खनिज संस्थान न्यास की समीक्षा बैठक आज
दुर्ग। जिला खनिज संस्थान न्यास दुर्ग अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक परिवहन आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य एवं प्रभारी मंत्री दुर्ग श्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में 18 मई 2021 को कलेक्टर कार्यालय दुर्ग के सभा कक्ष में 2 बजे आयोजित की गई है । बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी।