R.O. No. : 13073/ 45
छत्तीसगढ़

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में उनके आवास पर की मुलाकात




नई दिल्ली: दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक्शन में हैं। ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता अपने मंत्रियों के साथ यमुना घाट पहुंचीं। उसके बाद कैग रिपोर्ट और आयुष्मान भारत योजना पर फैसला लिया गया। रेखा गुप्ता ने अब शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले रेखा गुप्ता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर चुकी हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वह सचिवालय पहुंचीं।

बजट को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा

हालांकि सीएम रेखा गुप्ता और पीएम मोदी की इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस दौरान दिल्ली बजट की तैयारियों और महिला सम्मान योजना समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने राजधानी की जनता से कई बड़े वादे किए थे। वहीं, दिल्लीवासियों को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं।

बजट तैयारियों पर बुलाई अहम बैठक

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगामी दिल्ली विधानसभा बजट की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में वित्त विभाग समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप देना और विकास परियोजनाओं की प्राथमिकताओं पर चर्चा करना है।

 







Previous articleरहस्यमय परिस्थितियों में मिले IRS अधिकारी और उनके परिवार के शव, जांच में जुटी पुलिस


Related Articles

Back to top button