R.O. No. : 13073/ 45
विविध ख़बरें

भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर शिक्षाविद गया प्रसाद शुक्ला का निधन

अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व अधिकारी और नंदिनी माइंस के प्रतिष्ठित श्रमिक नेता, प्रांतीय माइंस फेडरेशन (इंटक) के पूर्व अध्यक्ष का निधन हो गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त अधिकारी गया प्रसाद शुक्ला का 23 फरवरी को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

गया प्रसाद शुक्ला वर्तमान में भिलाई कॉलेज ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, जामुल के अध्यक्ष एवं सरयूपारीण ब्राह्मण समाज भिलाई- दुर्ग के संरक्षक थे। उनकी अंतिम यात्रा 24 फरवरी को दोपहर 11:00 बजे उनके निवास 15/19 ए , नेहरू नगर (पूर्व) से निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में किया जाएगा।

स्व. गया प्रसाद भिलाई कॉलेज ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के संचालक रवींद्र शुक्ला के पिता, नरेंद्र शुक्ला के चाचा, एवं राजशेखर तिवारी, सूर्य शेखर तिवारी के मामा थे।

The post भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर शिक्षाविद गया प्रसाद शुक्ला का निधन appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button