R.O. No. : 13073/ 45
विविध ख़बरें

Employees Pension Scheme 1995 Latest Update: बस मोदी जी का दिल पिघल जाए और बढ़ जाए पेंशन, विपक्ष भी पस्त

  • नाराज पेंशनर ने कहा-EPS 95 योजना सरकारी मदद से पूरी चिटिंग योजना है

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। Employees Pension Scheme 1995 Latest Update: कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension SCheme 1995) के तहत न्यूनतम पेंशन पर सब मौन हैं। सत्ता पक्ष पर विपक्ष को जिस तरह से दबाव डालना चाहिए, वैसा दिख नहीं रहा है। पेंशनभोगी अपने हालात को लेकर काफी मायूस हैं। पेंशनर को डर है कि उनके जमा पैसे का पूरा हक भी नहीं मिल पाएगा क्या? इसलिए समय रहते मोदी सरकार और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ की घेराबंदी की जाए, ताकि देश के 78 लाख पेंशनर की न्यूनतम पेंशन में वृद्धि हो सके।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Minimum Pension: पेंशनर्स ने किया सरकार-EPFO का भंडाफोड़

पेंशनर Gautam Chakraborty कहते हैं कि दिल्ली विधानसभा में AAP की नेता विपक्ष आतिशी ने पद ग्रहण करते ही सही शोर मचा दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके एजेंडे में सबसे पहले दिल्ली महिला मतदाताओं को मोदी जी के हर महीने 25,000 रुपये देने के वादे की याद दिलाते रहना है। एक जिम्मेदार विपक्ष को ऐसे कार्य करना चाहिए। पीएम पर इसका कोई असर होगा या नहीं ये एक और कहानी है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 का मामला सुप्रीम कोर्ट गया ही नहीं! इसलिए सरकार का आया ऐसा जवाब

ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमारे न्यूनतम पेंशन का मुद्दा संसद में कई सांसदों ने उठाया था, जिसे प्रधानमंत्री ने आसानी से नजरअंदाज कर दिया था। वह अच्छी तरह से जानता है कि कई ईपीएस 95 पेंशनभोगी ‘पुनर्विस’ के लाभ कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Mutual Credit Guarantee Scheme: बजट 2025 में MSME की घोषणा पर अमल, 100 करोड़ तक का ऋण

पेंशनभोगी गौतम चक्रबर्ती कहते हैं कि हमारी आखिरी उम्मीद ईपीएफओ है, जो अपने कॉर्पस फंड से हमारी न्यूनतम पेंशन में मामूली वृद्धि पर विचार कर सकता है। हम में से जो ‘परिवर्तन’ के हितकर हैं, वो भाग्यशाली हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर भड़के पेंशनर, नहीं चाहिए पेंशन, EPFO वापस करे पैसा

इसी तरह पेंशनर Jitendra Nath Upadhyay का कहना है कि कर्मचारी अंशदान देता है तो उसको पेंशन मिलती हैं। नेता प्रधानमंत्री आदि तथा शहर शहर गांव गांव के लोगों को बिना अंशदान कैसे सरकार उन्हें आदर के साथ उन्हें पेंशन समय समय पर बढ़ाती रहती है। उनके लिए फंड की समस्या नहीं आती।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: इन बातों को नहीं कर सकते नज़र-अंदाज़,भेदभाव का आरोप

हराधन बनर्जी ने भी अपनी बात रखी। कहा-सरकार अपना और नियोक्ता के कल्याण के लिए ईपीएस 95 योजना बनाई, ना कि मजदूर के कल्याण के लिए। मजदूर घाटे में है। अगर डबल पीएफ बेनिफिट मिलता है तो पेंशन से ज्यादा बैंक ब्याज मिलता है। EPS 95 योजना सरकारी मदद से पूरी चिटिंग योजना है।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता

The post Employees Pension Scheme 1995 Latest Update: बस मोदी जी का दिल पिघल जाए और बढ़ जाए पेंशन, विपक्ष भी पस्त appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button