R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

Bokaro Steel City: पुस्तकालय मैदान में 8-9 को बसंत मेला, मजा लीजिएगा गीत-संगीत, रॉक बैंड का

  • गीत-संगीत, रॉक बैंड जैसे मनोरंजक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील सिटी (Bokaro STeel City) के पुस्तकालय मैदान में 8-9 मार्च को दो दिवसीय बसंत मेला का आयोजन किया जाएगा। बीएसएल द्वारा विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी आरम्भ कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन

बसंत मेला में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) के विभिन्न विभाग की कार्यप्रणाली एवं अन्य जानकारी से लोगों को अवगत कराने के लिए स्टाल्स लगाएं जाएंगें। इनमें प्लांट के प्रमुख शॉप्स, बोकारो जेनरल अस्पताल, उद्यान, क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएँ, अग्निशमन सेवाएं, सीएसआर, जन संपर्क जैसे विभागों की ओर से भी स्टाल्स लगाएं जाएंगें।

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ

बसंत मेला में पूरे देश की सभ्यता और संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अलावा गीत-संगीत, रॉक बैंड जैसे मनोरंजक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। महिला समिति बोकारो की ओर से विविध वस्तुओं की प्रदर्शनी के साथ कमर्शियल स्टाल तथा फ़ूड स्टाल भी लगाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक अधिवेशन: कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी, सुविधाओं, आंदोलन पर संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, तारिक अनवर, टीएस सिंहदेव ये बोले

बसंत मेला में कमर्शियल स्टाल की बुकिंग के लिए पीएस सिंह, उप महाप्रबन्धक (नगर सेवा) मोबाइल नंबर 8986872608 एवं राकेश बाबू वेलपूरी, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवा) मोबाइल नंबर 8986872452 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर कैट से बड़ा अपडेट, वकील ने मांगा समय, 8 अप्रैल को अब सुनवाई

The post Bokaro Steel City: पुस्तकालय मैदान में 8-9 को बसंत मेला, मजा लीजिएगा गीत-संगीत, रॉक बैंड का appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button