Bhilai Steel Plant: HRIS से तुषार राय चौधरी, मिल एरिया के गिरीश मढेरिया का राजहरा माइंस ट्रांसफर

भिलाई स्टील प्लांट ने रूटीन ट्रांसफर किया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के 2 अधिकारियों का ट्रांसफर राजहरा माइंस कर दिया गया है। आयरन ओर माइंस राजहरा में नई तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है।
भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी से यह रूटीन ट्रांसफर है। एचआर-रूल्स एंड एचआरआइएस के एजीएम तुषार राय चौधरी का ट्रांसफर एचआर आइओसी राजहरा किया गया है। लंबे समय से एचआरआइएस में ही तैनात रहे। कर्मचारी से अधिकारी बनने के बाद से यहीं प्रमोशन पाते रहे। अब कंपनी ने राजहरा माइंस ट्रांसफर किया है।
तुषार राय चौधरी के अलावा एचआर मिल्स जोन 3 के डिप्टी मैनेजर गिरीश कुमार मढेरिया का भी ट्रांसफर एचआर आइओसी राजहरा किया गया है। इन्हें 28 फरवरी तक अपने-अपने विभाग से रिलीज किया जाएगा।
The post Bhilai Steel Plant: HRIS से तुषार राय चौधरी, मिल एरिया के गिरीश मढेरिया का राजहरा माइंस ट्रांसफर appeared first on Suchnaji.
