R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

बोकारो स्टील प्लांट के 500 आवासों पर लगने जा रही पीवीसी पानी टंकी, बीएकेएस की ये भी मांग

  • महाप्रबंधक आरके पात्रो ने प्रथम चरण में 500 पीवीसी पानी टंकी लगाने का दिया आश्वासन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम तथा कार्यकारणी सदस्य ऋषी कुमार ने महाप्रबंधक सीविल आरके पात्रो से मिलकर समस्या समाधान का विषय उठाया। नगर सेवा के सीविल अनुभाग से जुड़े मुद्दों पर जल्द संज्ञान लेने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग-भिलाई में दौड़ेगी ई-बस, कादम्बरी नगर सिकोला भाठा में बस स्टैंड का भूमि-पूजन

प्रमुख मांगों में जर्जर सीमेंटेड पानी टंकी की जगह पीवीसी पानी टंकी लगाने, पानी टंकी से आवास के भीतर तक गए जलापूर्ति पाइप लाइन को बदलने की प्रमुख मांग थी। इसके अलावा सीविल अनुभाग से जुड़ी शिकायतों, सूचनाओं को साझा करने के लिए कॉल सेंटर बनाने का भी माँग किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ

महाप्रबंधक आरके पात्रो ने प्रथम चरण में 500 आवासों के ऊपर पीवीसी पानी टंकी लगवाने के लिए हामी भरा तथा पुरानी जलापूर्ति पाइप लाइन बदलने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरु करने का आश्वासन भी दिया।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक अधिवेशन: कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी, सुविधाओं, आंदोलन पर संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, तारिक अनवर, टीएस सिंहदेव ये बोले

गौरतलब है कि बोकारो इस्पात संयंत्र के कार्मिकों के निवास के लिए विभिन्न सेक्टरों में आवासों का निर्माण 70 से लेकर 90 के दशक में किया गया था। अर्थात प्रत्येक आवास की आयु 35-55 वर्ष की हो गई है। निर्माण का अधिक वर्ष होने तथा समय पर अनुरक्षण नहीं होने के कारण महारत्ना और ग्रेट प्लेस टू वर्क की उपाधि प्राप्त कंपनी के कार्मिकों को आवासीय क्षेत्र में कई गंभीर समस्या का सामना करना पर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर कैट से बड़ा अपडेट, वकील ने मांगा समय, 8 अप्रैल को अब सुनवाई

प्रमुख समस्या सीमेंट से बने जर्जर पानी टंकी तथा स्थापना काल से लगे (जंग खाए तथा गंदगी से भरे) जलापूर्ति पाइप लाइन है। चूंकि जल का संबंध सीधे स्वास्थ्य से है। अतः उपरोक्त जर्जर पानी टंकी के जगह PVC पानी टंकी लगाने, पुरानी टंकियों की सफाई कराकर, टंकी दीवारों पर सफाई की तिथि अंकित करवाने, टंकी सफाई का वार्षिक कैलेण्डर बनवाने और पानी टंकी से लेकर आवासों के भीतर के सभी जलापूर्ति पाइप लाइन को बदलवाना जरूरी है,ताकि कर्मचारियों और उनके परिजनों को प्रदूषित जल से जुड़ी बीमारियाँ न हो।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में सुरक्षा सप्ताह, इथिकल स्टील का गूंजा नारा

The post बोकारो स्टील प्लांट के 500 आवासों पर लगने जा रही पीवीसी पानी टंकी, बीएकेएस की ये भी मांग appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button