R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई

  • डामरीकरण से पहले खराब सड़क की छिलाई की जा रही है। 
  • इससे सड़क पर बड़े-बड़े निशान हैं।
  • आप अपने वाहन की स्पीड को नियंत्रित रखें।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नेशनल हाइवे (National Highway) पर ज़रा संभलकर चलिए। दुर्ग-भिलाई से रायपुर आवाजाही करते हैं तो सावधान हो जाएं। डामरीकरण का कार्य चल रहा है। इसके लिए सड़क की छिलाई हो रही है। दिन में इस कद्र गर्दा उड़ रहा है कि राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ

सेहत के साथ ही जान भी दांव पर लगी हुइर है। हर तरफ डस्ट से बाइक या कार वालों को हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। जिला प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अगगर, लापरवाही बरती गई तो कोई बड़ी घटना घटित हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक अधिवेशन: कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी, सुविधाओं, आंदोलन पर संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, तारिक अनवर, टीएस सिंहदेव ये बोले

रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार दिन में एडवाइजरी जारी किया कि रायपुर से दुर्ग जाने वाले यात्री ध्यान दें। कुम्हारी के पास सड़क मरम्मत कार्य के कारण दुर्ग की ओर जाने वाली रोड में यातायात बाधित है और धीमी गति से आवागमन हो रहा है। दुर्ग-भिलाई की ओर आने-जाने वाले अमलेश्वर की ओर से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर कैट से बड़ा अपडेट, वकील ने मांगा समय, 8 अप्रैल को अब सुनवाई

शाम होते ही यातायात पुलिस रायपुर की ओर से सूचित किया गया कि रायपुर से दुर्ग जाने वाले मार्ग पर कुम्हारी के पास मरम्मत कार्य पूर्ण होकर यह मार्ग खुल गया है और यातायात सुचारू हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में सुरक्षा सप्ताह, इथिकल स्टील का गूंजा नारा

इधर-सड़क डामरीकरण से पहले खराब सड़क की छिलाई की जा रही है। इससे सड़क पर बड़े-बड़े निशान हैं। इसलिए आप अपने वाहन की स्पीड को नियंत्रित रखें। राहगीरों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से हादसा होना तय है। पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग-भिलाई में दौड़ेगी ई-बस, कादम्बरी नगर सिकोला भाठा में बस स्टैंड का भूमि-पूजन

The post Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button