
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में ईडी दफ्तर के बाहर धरने की घोषणा, एजेंसियों को राजनीतिक हथियार बनने से रोकने का आह्वान
राजधानी में ईडी दफ्तर के बाहर होगा प्रदर्शन
केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपा की अनुषांगिक संगठन बन गयी – कांग्रेस
रायपुर। ईडी के द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर देशभर में की जा रही राजनैतिक कार्यवाहियों के विरोध में कांग्रेस देश के सभी राज्यों में ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसजन धरना देकर ईडी को चेतावनी देंगे की वह अपनी संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन मत करे। कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करके जांच एजेंसी को आईना दिखायेगी। मोदी सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों को भाजपा का अनुषांगिक संगठन बना कर रख दिया है। विपक्ष को परेशान करने का षड़यंत्र ईडी का मुख्य काम बन गया है।