R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

जिला पुलिस का सराहनीय प्रयास जागरूकता सप्ताह सफल रहा

       बिलासपुर। साइबर जागरूकता सप्ताह जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व में सफलतापूर्वक 1 सितंबर से 8 सितंबर तक चलाया जा रहा है जिसके तहत तोरवा थाने के अंतर्गत ग्राम महमंद में थाना तोरवा, बैंक ऑफ बड़ौदा लाल खदान एवं ग्राम पंचायत महमंद के सहयोग से चलाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 7 एवं 8 सितम्बर को संकल्प पत्र भरवा कर साईबर मितान बनाए गए और यह शपथ लिया गया कि मैं भी जागरूक रहूंगा पड़ोसी को भी जागरूक करूंगा और अपने ग्राम के सभी नागरिकों को जागरूक करने में सहयोग करूंगा कार्यक्रम के दौरान थाने के एएसआई ठाकुर जी, ग्राम पंचायत के उपसरपंच नागेन्द्र राय, सरपंच प्रतिनिधि अनिल निषाद, सचिव गंगे निर्मलकर, बैंक ऑफ बड़ौदा लाल खदान के मुनीम जी, ग्राम के निवासी प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, वार्ड के पंच सुरेंद्र बोले, संतोष घृतलहरे सहित वार्ड नंबर 7 एवं 8 के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी लोगों ने फॉर्म भरा और संकल्प लिया, पुलिस द्वारा जागरूक रहने के संबंध में और ठगी कैसे होती है उसके संबंध में पूरी जानकारी प्रदान की गई। बैंक के अधिकारी ने बैंक की तरफ से अपील की, किसी को अपना नंबर आधार कार्ड नंबर और एटीएम से संबंधित कोई भी जानकारी प्रदान ना करें। कार्यक्रम को नागेन्द्र राय ने संबोधित करते हुए पुलिस के कार्यों की सराहना की आई.जी. दीपांशु काबरा जी, जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल जी एवं टीआई तोरवा प्रवेश तिवारी को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button