R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

रेलवे ट्रैक न करें पार, वरना जेल या 1000 जुर्माना अबकी बार

  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 28,419 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर/बिलासपुर। रेलवे प्रशासन (Railway Administration) यात्रियों और आम जनता से अपील करता है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और रेलवे ट्रैक पार करने की खतरनाक प्रवृत्ति से बचें।

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई

रेलवे ट्रैक पार करना न केवल आपकी जान को जोखिम में डालता है, बल्कि यह एक दंडनीय अपराध भी है, जिसमें छह माह तक की जेल या 1000 तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं ।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

रेलवे स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज तथा सड़क मार्ग के उपयोगकर्ताओं के लिए रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, सबवे एवं निर्धारित पैदल मार्ग बनाए गए हैं। सभी यात्रियों एवं नागरिकों से अनुरोध है कि वे इन्हीं सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें । रेलवे ट्रैक को लापरवाहीपूर्वक पार करना दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता है, जिससे गंभीर चोटें या जान का खतरा भी हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

रेलवे ट्रैक पार करने की खतरनाक प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नियमित रूप से जागरूकता अभियान, लाउडस्पीकर घोषणाएं एवं चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को इस गंभीर खतरे के प्रति सचेत किया जा सके। इसके अलावा, रेलवे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

वर्ष 2024 में रेलवे सुरक्षा बल, रायगढ़ एवं रायपुर द्वारा 1283 अनाधिकृत प्रवेश, न्यूसेन्स एवं अवैध वेंडर्स के विरुद्ध 3063 व्यक्तियों पर कार्रवाई किया गया। इस प्रकार इस दौरान सम्पूर्ण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इस तरह के मामलों में 28,419 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड

रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों एवं नागरिकों से अनुरोध करता है कि आप सभी की सुरक्षा आपके हाथ में है। कृपया नियमों का पालन करें, रेलवे ट्रैक पार करने की गलती न करें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें। रेलवे प्रशासन आपकी संरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार

The post रेलवे ट्रैक न करें पार, वरना जेल या 1000 जुर्माना अबकी बार appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button