R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता

  • “गोलमाल है” प्रतियोगिता में चित्रा पराशर, प्रीति कुमारी तथा प्रेरणा कुमारी की टीम को प्रथम स्थान मिला।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 08 मार्च को मनाया जाता है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2025 की थीम “Accelerate Action” महिलाओं के अधिकारों को तेजी से सुनिश्चित करने पर जोर देती है।

ये खबर भी पढ़ें: क्रूड स्टील प्रोडक्शन: चीन, जापान, कोरिया का प्रोडक्शन घटा, भारत का बढ़ा, पढ़िए World Steel रिपोर्ट

इस पृष्ठभूमि में बीएसएल में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी है, जिसके माध्यम से  इस  मुहीम को आगे ले जाने में बीएसएल अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: अवकाश नकदीकरण पर SAIL कर्मचारियों को 20 हजार तक नुकसान, CITU ने BSP प्रबंधन को सौंपा मद्रास हाईकोर्ट का फैसला       

इसी क्रम में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में महिला समिति संचालित स्वावलंबन केंद्र में कार्यरत महिला कर्मियों के  लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन तथा ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में महिलाओं के अधिकारों के विषय पर  ‘आकांक्षा’ नामक एक टॉक शो का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, एरियर, ग्रेच्युटी और टाउनशिप के मुद्दे पर बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी उतरे सड़क पर

“सुडोकू”, “गोलमाल है” तथा “खेलकूद” एवं “उड़ान” जैसे प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया. “सुडोकू” प्रतियोगिता प्रतिभागियों के संख्यात्मक और तार्किक कौशल पर आधारित थी तथा “गोलमाल है” प्रतियोगिता रोचक  और हल्की-फुल्की गतिविधियों व  खेलों के माध्यम से अंतर-टीम संचार और एकजुटता को बढ़ावा देने का एक प्रयास था. बोकारो स्टील की  महिला प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ “सुडोकू” और “गोलमाल है” तथा खेलकूद एवं उड़ान प्रतियोगिता  महिला कार्मिकों के लिए एक बड़ा ही रोचक कार्यक्रम रहा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: म्युचुअल ट्रांसफर को मंजूरी देने में भेदभाव, कंपनी का नहीं, कुछ अधिकारियों का चल रहा सिक्का-BAKS

“गोलमाल है” प्रतियोगिता में चित्रा पराशर, प्रीति कुमारी तथा प्रेरणा कुमारी की टीम को प्रथम स्थान, आभा कुमारी, स्नेहलता तथा संगीता धर की टीम को द्वितीय स्थान एवं आयुषी कुमारी, भवानी हांसदा तथा शालिनी प्रसाद की टीम को तृतीय स्थान मिला।

ये खबर भी पढ़ें: NJCS नेता राजेंद्र सिंह उतरे मैदान में कहा-अधिकारियों की खून की प्यास नहीं हो रही खत्म, दलाल यूनियनों पर फूटा गुस्सा

बीएसएल में  कार्यरत महिला कर्मियों के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में सुश्री नीता को प्रथम, डॉ नन्दा प्रियदर्शनी को द्वितीय तथा बबिता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। नीडल एवं थ्रेड रेस में बबिता कुमारी को प्रथम, सीता सिंह को द्वितीय तथा देवाश्री टोप्पो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डिस्कस थ्रो में बबिता कुमारी ने प्रथम, देवाश्री टोप्पो ने द्वितीय तथा नीता बा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 500 आवासों पर लगने जा रही पीवीसी पानी टंकी, बीएकेएस की ये भी मांग

दैनिक जीवन की चुनौतियों और  महिलाओं पर मल्टीटास्किंग की ज़िम्मेदारी के बदलते परिदृश्य में, इन आयोजनों ने प्रतिभागियों को समूह कार्यों को पूरा करने के लिए साझा अपेक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करने, एक-दूसरे का सहयोग करने, टीम वर्क और साथ मिलकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में CO2 उत्सर्जन कम करने का ट्रॉयल शुरू, बना भारत का पहला प्लांट

The post International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button