R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी फाइनल में इंडिया टीम का पलड़ा भारी रहेगा

 इंदौर-आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का इंतजार पूरे देशवासियों को है। हर भारतवासी के दिल की ख्वाहिश है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल जीते और चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बने। इसी बीच सट्टा बाजार में भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर दांव लगाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर सट्टा बाजार ने भी फाइनल मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की है। बता दें कि इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों के दौरान सटीक साबित हुई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक हुए मुकाबलों में इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। इंडिया अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है तो वहीं न्यूजीलैंड को सिर्फ ग्रुप मुकाबले में इंडिया के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में फाइनल मुकाबला कांटे का होने का अनुमान है। इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के मुताबिक फाइनल में इंडिया टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है इसलिए इंदौर सट्टा बाजार में इंडिया का भाव 43 पैसे और न्यूजीलैंड का भाव 57 पैसे चल रहा है।

फलोदी सट्टा बाजार ने भी की भविष्यवाणी

इंदौर सट्टा बाजार से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है। फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार भी भारतीय टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बाजी मारेगी और विजेता बनेगी।

The post इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी फाइनल में इंडिया टीम का पलड़ा भारी रहेगा appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button