R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

Bhilai Steel Plant: एसएमएस 3 के कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला कर्म और पाली शिरोमणि

  • पुरस्कार विजेताओं के कार्यक्षेत्र में उपलब्धियों तथा समस्याओं व सुझावों पर भी चर्चा की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL -Bhilai Steel plant) में शिरोमणि पुरस्कार योजना (Shiromani Award Scheme) के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में 12 मार्च 2025 को शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब

समारोह में विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विवेक कुमार सिंह को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। कर्म षिरोमणि पुरस्कार से सुनीत कुमार, श्री राजेश शील, पेडागंधम नागेन्द्र, मिथुन नायक, बोद्देती प्रभाकर राव, जयमाल देहारी, घनश्याम रेनसिया तथा रितुराज पटनायक को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात राज्य मंत्री संग जुटे SAIL, JSW, JSPL, टाटा स्टील, NMDC, JSL, RINL, मेकॉन के दिग्गज, 11% स्टील पर अमरेंदु प्रकाश ये बोले

मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार ने सभी पुरस्कार विजेताओं के उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि यह पुरस्कार कमेटी द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र

उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं के कार्यक्षेत्र में उपलब्धियों तथा समस्याओं व सुझावों पर भी चर्चा की। शिरोमणि पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी हेतु प्रशंसा पत्र तथा मिठाई का कूपन प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई

शिरोमणि पुरस्कार समारोह में स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के महाप्रबंधकगण पुष्पा एम्ब्रोस, त्रिभुवन बैठा, दिलीप कुमार वार्ष्णेय, पी सतपथी, एस के मिश्रा, डीएल कुमार, अजीत नारायण तथा उप महाप्रबंधक पीके रॉय उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अनुभागप्रमुखों ने भी सभी पुरस्कार विजेताओं के कार्यशैली व सुरक्षा के प्रति जागरूकता की प्रशंसा की तथा उन्हें आगे भी श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन विभाग के राजेश कुमार पाण्डेय, सोनू शालिनी चौरसिया एवं एल सी गुप्ता द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो

The post Bhilai Steel Plant: एसएमएस 3 के कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला कर्म और पाली शिरोमणि appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button